बलिया. बलिया प्रखंड मुख्यालय एवं नगर परिषद परिसर में स्थित आधार कार्ड सेंटर में आधार कार्ड बनवाने के नाम पर आवेदकों से अवैध वसूली किये जाने की खबर शुक्रवार को छपते ही लोगों में उत्साह देखा गया. इसको लेकर एसडीओ रोहित कुमार के निर्देश पर लोगों की भीड़ को देखते हुए होमगार्ड के जवान को प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही प्रखंड एवं नगर परिषद परिसर की दिवार पर नया आधार कार्ड बनाने पर कोई शुल्क नहीं और बायोमेट्रिक अपडेट कराने में 100 रूपया देने का पोस्टर सटबाया गया है. आधार सेंटर पर उपस्थित महिलाओं द्वारा अवैध वसूली का विरोध किये जाने पर सेंटर संचालक द्वारा गेट में ताला बंद कर फरार हो गया. जिसके बाद महिलाएं, बच्चे एवं बुजुर्गों ने हंगामा करते हुए एसडीओ आवास के समक्ष पहुंचा. जहां काफी देर खड़े रहने के बाद एसडीओ रोहित कुमार बाहर आये और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किए. इस दौरान कस्बा निवासी शिव कुमार, बड़ी बलिया निवासी मोहन यादव, पहाड़पुर निवासी मुन्नी देवी, मीना देवी, बरबीघी निवासी सजरतून खातून सहित कई लोगों ने बताया कि आधार कार्ड बनाने या सुधार कराने के लिए फार्म आधार सेंटर पर ही 5 रूपया लेकर दिया जाता है, साथ ही उसको भरने के लिए 10 रूपया लिया जाता है. साथ ही नया बनाने एवं बायोमीट्रिक अपडेट कराने में 200 रूपया लिया जाता है. उपस्थित लोगों का आरोप था कि आधार कार्ड बनवाने के नाम पर उक्त कर्मियों द्वारा उनसे 200 रुपये की मांग की जा रही है नहीं देने पर लिंक फेल होने या अन्य कोई बहाना कर उन्हें टहलाया जा रहा है. वहीं एसडीओ रोहित कुमार ने बताया कि नया आधार कार्ड बनाने में कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा साथ ही बायोमीट्रिक अपडेट कराने के लिए 100 रूपया लिया जाएगा. उन्होंने इस बाबत बताया कि इसके पहले भी इस तरह की शिकायत मिल चुकी है. आगे से ऐसी शिकायत मिली तो वे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अनुशंसा करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है