बिजली की अनियमित आपूर्ति से परेशान लोगों ने जेइ का किया घेराव
विगत एक सप्ताह से बीहट में बिजली की आंख- मिचौनी और विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से लोगों का आखिरकार आक्रोश फूट पड़ा.
बीहट. विगत एक सप्ताह से बीहट में बिजली की आंख- मिचौनी और विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से लोगों का आखिरकार आक्रोश फूट पड़ा. मंगलवार को बीहट भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष यशस्वी आनंद के नेतृत्व में काफी संख्या में लोग बिजली विभाग कार्यालय बगराडीह पहुंचकर कार्यपालक और एसडीओ से बात करने का प्रयास किया, लेकिन दोनों में से कोई पदाधिकारी वहां मौजूद नहीं थे. उसके बाद फोन से कार्यपालक पदाधिकारी से समस्या को लेकर बात की. लेकिन कोई ठोस हल नहीं मिलने पर नवहां से जीरोमाइल विद्युत केंद्र पर पहुंचकर जेइ का घेराव किया. वहीं मामले की सूचना पर बरौनी थाना की पुलिस वहां पहुंची. मंडल अध्यक्ष यशस्वी आनंद ने बताया कि शाम तक हर हालत में बिजली की आपूर्ति में सुधार का आश्वासन जेई द्वारा दिया गया है. अगर बिजली आपूर्ति में अनियमितता जारी रहा तो अगले दिन और कड़ा रूख अख्तियार किया जायेगा. वहीं मिली जानकारी के अनुसार जीरोमाइल पीएसएस के केबूल में आई खराबी के कारण बीहट को शवदाह गृह फीडर से जोड़ दिया गया है. उसके बाद से निरंतर बिजली का असमय आना-जाना, लो वोल्टेज की समस्या से लोग आजिज हो गया. अधिकारी काम चल रहा है कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं. सोमवार की रात तो हद ही हो गई,करीब आठ बजे से रात भर लाइन कटी रही. मंगलवार की दोपहर बाद लाइन तो आया लेकिन फिर वही समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. इस दौरान उमस भरी गर्मी में लोग रतजगा करने को मजबूर रहे साथ ही पानी की समस्या, मोबाइल चार्जिंग को लेकर लोग खासे परेशान रहे.लोगों ने कहा मजे की बात तो यह है कि बिजली विभाग के जेई से लेकर ऊपर तक के पदाधिकारी या तो लोगों का फोन उठाना जरूरी नहीं समझते हैं या फिर जनहित में जारी उनका मोबाइल नंबर स्वीच ऑफ रहता है. मौके पर पूर्व मुख्य पार्षद अशोक कुमार सिंह, मंडल उपाध्यक्ष शालिग्राम कुमार, वार्ड प्रतिनिधि गौतम कुमार, मिंटू कुमार, नारायण सिंह, कांग्रेस नेता गोपाल सिंह, विश्व हिंदू परिषद के संजय कुमार,रजनीश कुमार, अरूण कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है