मौसम में बदलाव से गर्मी और लू से लोगों को मिली राहत, बारिश का बेसब्री से इंतजार

बिहार में हुए मौसम के बदलाव से जिले में लोगों को गर्मी और लू से राहत मिली है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी लगातार गिरावट आ रही है

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 9:43 PM
an image

बेगूसराय. बिहार में हुए मौसम के बदलाव से जिले में लोगों को गर्मी और लू से राहत मिली है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी लगातार गिरावट आ रही है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियम व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक लुढक गयी. वहीं नमीयुक्त पूर्वा हवा 25-30 किलोमीटर प्रति घंटा चलने से मौसम बड़ा ही सुहावना हो चला है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार चक्रवाती परिसरंचना समुंद्र तल से औसतन डेढ किलोमीटर उपर उप हिमालय पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्र बनी हुई है. वहीं एक ट्रफ रेखा मेघालय से लेकर उप हिमालय पश्चिम बंगाल से होकर झारखंड, ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़ होते हुए अन्य क्षेत्रों से गुजर रही है.इस कारण से बेगूसराय जिला समेत बिहार के अधिकांश क्षेत्रों में पूर्वा हवा का प्रवाह बढ गया है. इसलिए राज्य के अधिकतर भागों में छह मई से 11 मई तक बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है. मौसम के बदलाव को देखते हुए जिले के किसान बार बार आकाश की ओर ताक रहे हैं. किसान बेगूसराय जिले में बारिश होने की कामना कर रहें हैं. वहीं मौसम सुहावना हो जाने से बाजारों में दोपहर में भी काफी चहल पहल बढ गयी है. अब लोग छोटे बच्चों को भी लेकर बाजार निकलने लगे है. मौसम विभाग द्वारा बिहार के अधिकांश जिलों में जो बारिश की संभावना जताया गया है.इससे जिले के किसानों में खुशी है.यदि जिले में अच्छी बारिश होती हो तो किसानों को खरीफ फसल बोने के लिए खेत की तैयारियां करने में सुविधा होगी.और एकदम सही समय पर खरीफ फसल का बिचड़ा भी किसान खेतों में गिरा सकते हैं.कृषि वैज्ञानिक अशोक कुमार महाराज ने कहा कि 25 मई से रोहिणी नक्षत्र का प्रवेश हो रहा है.खरीफ की खेती आरंभ करने का बिल्कुल सही समय है.यदि ऐसे समय में अच्छी बारिश हो जाती है तो समय पर खरीफ फसल की खेती किसान आरंभ कर देगें और वर्षा होने से किसानों को आर्थिक बचत भी हो जाएगी.यही कारण है कि मंडराते बादलों को देखकर किसान खुश हैं और शीघ्र बारिश होने की कामना कर रहें हैं.मौसम पूर्वानुमान के अनुसार लगभग एक सप्ताह तक गरमी से राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version