बलिया में सुबह हुई हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत
गुरुवार की अहले सुबह हुई प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में हुई हल्की-फुल्की बारिश से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है. वहीं मानसून की आहट से क्षेत्र के किसानों ने राहत की सांस ली है.
बलिया. गुरुवार की अहले सुबह हुई प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में हुई हल्की-फुल्की बारिश से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है. वहीं मानसून की आहट से क्षेत्र के किसानों ने राहत की सांस ली है. इस हल्की बारिस में ही गांवों की सड़कों पर जलजमाव से कीचर पसर गया है. बताया जाता है कि बिग अटैक मैन से अधिक समय से पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों की परेशानी बढा़ दी थी. इस बीच मौसम विभाग द्वारा मानसून के आने में देरी की लागातार मीडिया रिपोर्ट जारी कर लोगों को जानकारी दी जा रही थी. आज सुबह अचानक प्रखंड क्षेत्र के कुछ इलाकों में बारिश होने से गर्मी से तो राहत मिली ही साथ ही पशुचारा एवं सब्जी की फसल के लिये संजीवनी का काम करेगी. हालांकि यह बारिश पूरे प्रखंड क्षेत्र में नहीं होने से इसका लाभ प्रखंड वासियों को नहीं मिल सका. सुबह के बारिस के बाद मौसम ने फिर से करबट बदल ली जिससे दिन भर धूप तेज होने से बारिश का असर खतम हो गया. क्षेत्र के किसान बताते हैं कि इस बार मानसून के आने में देरी होने से खरीफ की फसल के बुआई में भी देरी हो रही है. जिसका असर खरीफ फसल की उपज पर पड़ सकती है. क्षेत्र के किसान राकेश सिंह, रंजन चौधरी, मृत्युंजय कुमार, प्रशांत राय, अमित कुमार, धीरज सिंह, डब्लू राय, नीरज कुमार, ने बताया कि नक्षत्र के अनुसार भी मानसून को आ जाना चाहिए. अमूमन रोहिणी नक्षत्र में बारिस होने से दियारा क्षेत्र में भी खरीफ फसल होने की संभावना रहती है. लेकिन मानसून में देरी के कारण दियारा क्षेत्र में खरीफ फसल के होने में आशंका बनी रहेगी. दूसरी ओर बारिश के कारण गांवों की सड़कों पर जलजमाव से कीचड़ फैल गया है. जिससे आवागमन की परेशानी होने लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है