Begusarai News : जिले में न्यूनतम पारा नौ डिग्री पर, दिनभर घरों में दुबके रहे लोग

Begusarai News : जिले में मंगलवार का दिन सर्वाधिक कोल्ड डे साबित हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 10:13 PM

बेगूसराय. जिले में मंगलवार का दिन सर्वाधिक कोल्ड डे साबित हुआ. न्यूनतम पारा नौ डिग्री पर पहुंच गया. जिससे लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे. सुबह से लेकर शाम तक पछुआ हवा ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी. घरों से लेकर सरकारी व निजी दफ्तरों में भी कई जगहों पर अलाव जलाकर लोग ठंड से बचते देखे गये. शहर के विभिन्न वार्डो में रहने वाले गरीब लोगों के लिए अभी तक सरकारी अलाव व कंबल की व्यवस्था नहीं किये जाने से लोग हलकान हो रहे हैं.

शाम्हो प्रखंड में अलाव की व्यवस्था कराने की डीएम से मांग

शाम्हो प्रखंड के पंसस रविश कुमार ने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी से भीषण ठंड और शीत लहर को लेकर शाम्हों प्रखंड में अलाव की व्यवस्था करने की मांग किया है. रविश कुमार ने कहा है कि भीषण ठंड और शीत लहर जारी है, लेकिन अभी तक पूरे शाम्हो प्रखंड में कहीं भी भीषण ठंड और शीत लहर के बचाव के लिए कोई भी व्यवस्था प्रशासन के तरफ से नहीं किया गया है. जबकि इस भीषण ठंड और शीतलहर में सबसे जयादा प्रभावित आम राहगीर और गरीब लोग हैं इस भीषण ठंड से बचाव के लिए अलाव सबसे उपयुक्त और प्रभावी है.लेकिन अभी तक पुरे शाम्हो प्रखंड में कहीं भी अलाव का व्यवस्था नहीं किया गया है. मामले की संज्ञान लेते हुए अविलम्ब अलाव की व्यवस्था करवाने की गुहार लगाया है.

राजद कार्यकर्ताओं ने डीएम से की कंबल वितरण व अलाव की व्यवस्था करने की मांग

राष्ट्रीय जनता दल एवं महानगर राष्ट्रीय जनता दल के शिष्य मंडल जिला अध्यक्ष मोहित यादव के नेतृत्व में बेगूसराय के जिला अधिकारी से मिलकर शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिले में पड़ने वाले सभी 217 ग्राम पंचायतों नगर परिषद,नगर निगम के सभी वार्ड, सभी चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने, गरीबों के बीच यथाशीघ्र कंबल का वितरण करने को लेकर मांग पत्र सौंपा गया. मांग पत्र को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने सकारात्मक आश्वासन दिया है. शिष्य मंडल में महानगर जिला अध्यक्ष शिवजी महतो, जिला उपाध्यक्ष संजय सुमन, जिला उपाध्यक्ष मदन रजक, जिला उपाध्यक्ष हरे राम महतो, जिला उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार दीपक उर्फ मनोज यादव, किसान सेल जिला अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार सिंह पिंटू, राज्य परिषद सदस्य देवेंद्र प्रसाद यादव, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुमन पासवान, प्रखंड अध्यक्ष कैलाश यादव, व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष पवन पोद्दार, प्रखंड कैलाश यादव, युवा जिला उपाध्यक्ष राम उदित याद आदि शामिल थे.

ठंड व घने कोहरे से सड़कें हुईं वीरान, जनजीवन अस्त-व्यवस्था

डंडारी. मंगलवार की सुबह ठंड और घने कोहरे की चादर से लिपटा प्रखंड के लोगों के दिन की शुरुआत हुई. घना कोहरा और जायदा ठंड रहने के कारण सड़कें भी वीरान रहे वहीं बेहद कनकनी से जनजीवन काफी प्रभावित रहा. कोहरा और धुंध के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई. जिससे वाहन चालकों को बेहद धीमी गति से लाइट जलाकर वाहन चलाने की विवशता देखी गई. यहां तक की विजिबिलिटी 10 मीटर के बराबर थी. ग्रामीण इलाकों में अत्यधिक ठंड से खासकर बुजुर्ग, बच्चों, फूस में रहने वाले लोगों के अलावे खासकर गरीब लोगों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बेहद कनकनी से रोजमर्रा का काम भी प्रभावित हो रहे हैं. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले तीन दिनों तक सुबह के समय माध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई जा रही है. रात के समय तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज होगी. ऐसे में किसानों को सलाह दी गई है कि सब्जी और सरसों की फसल में नमी की कमी नहीं होने दें. सुबह के समय पटवन करें और जो सब्जी की फसल उग रही है उन्हें पुवाल या खरपतवार से अवश्य ढक दें ताकि पाला से सुरक्षा हो सके. मवेशी को रात में खुले में ना छोड़े और सुबह विलंब से खटाल से बाहर निकले. ठंड की वजह से घरों में दूबके रहे लोग : – ठंड में अत्यधिक इजाफा होने से बलिया-डंडारी पथ में जहां सन्नाटा छाया रहा वहीं लोग अपने-अपने घरों में ही दूबके रहे. लोग जरूरी कामों से ही अपने घर से बाहर निकले. जगह-जगह लोग अलाव सेंकते नजर आए.

छौड़ाही में अंचल प्रशासन की ओर से सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था नहीं

छौड़ाही. कड़ाके की ठंड ने एक बार फिर लोगों की परेशानी बढ़ा दिया है.लगातार विगत दिनों से चल रहे शीतलहर के कारण क्षेत्र में लोग काफी परेशान दिख रहें हैं.विगत दो दिनों से ठंड की रफ्तार और तेज हो गई है.लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं.जरूरत के काम से भी लोगों को काफी कम घर से बाहर निकलते देखा जा रहा है.ठंड के कारण लोग अपने घरों में दुबके हुए दिखाई दे रहे हैं.हाड़ कंपा देने वाली ठंड के कारण इधर-उधर निकलने के वजाय घरों में अलाव का सेवन करना ही मुनासिब समझ रहे हैं.लोग अपने घर में अलाव के पास बैठकर इसी तरह से दिन गुजार रहे हैं.खासकर दलित महादलित अल्पसंख्यक और छोटे छोटे गरीब मोहल्लों की हालत ठंड के कारण काफी खराब है.लोग किसी तरह से भगवान का नाम लेकर ठंड में गुजर बसर कर रहे हैं.ठंड की रफ्तार को देखते हुये जिला प्रशासन ने स्कूलों में 11 जनवरी तक छुट्टियां दे दी है.निजी और सरकारी विद्यालय सभी बंद कर दिये गये हैं. कड़ाके की ठंड को देखते हुये भी अंचल प्रशासन अथवा जनप्रतिनिधियों की ओर से क्षेत्र के सार्वजनिक जगहों पर अलाव की व्यवस्था की नहीं गई है.लोग किसी तरह अपनी ओर से ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था की है.

मंसूरचक में तीन दिनों से जारी है शीतलहर, घने कोहरा से लोग परेशान

मंसूरचक. तीन दिनों से लगातार बर्फीली हवा शीतलहर के साथ घने कोहरा से लोग परेशान होते जा रहे हैं.जरुरी कार्य करने फिर अपने अन्य कार्यों से बाहर निकलने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर परना शुरू हो गया हैं.कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतो, श्यामनंदन महतो सहित अन्य ने बताया कि शीतलहर चलने के कारण बाइक, साइकिल सवार लोग गीर कर बेहोश हो रहे हैं. ऐसी स्थिति में जब बच्चों के लिए स्कूल को 11 जनवरी तक बंद कर दिया गया तो फिर शिक्षक को क्यों स्कूल बुलाया जा रहा हैं. बालेश्वर महतो ने शिक्षक के लिए भी 11 जनवरी तक स्कूल को पूर्ण रूप से जिलाधिकारी को बंद करने का आदेश शीघ्र ही निकाल देना चाहिए.उन्होनें मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र के सभी चौक चौराहे, सार्वजनिक स्थान सहित अन्य गांव कसबें में शीघ्र ही अलाव की व्यवस्था करने की मांग जिलाधिकारी से किया हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version