Begusarai News : आंबेडकर के सपनों का भारत बनाने का लोगों ने लिया संकल्प

Begusarai News : बुद्धम शरणम गच्छामि, धम्मम शरणम गच्छामि, संघम शरणम गच्छामि के साथ भारती फ्रेंड्स क्लब ने डॉ भीमराव अंबेडकर को राघवेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में सामूहिक श्रद्धांजलि देते हुए संविधान सुरक्षा तथा बुद्ध के पंचशील व्यवहार को लागू करने का संकल्प लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 9:43 PM
an image

तेघड़ा. बुद्धम शरणम गच्छामि, धम्मम शरणम गच्छामि, संघम शरणम गच्छामि के साथ भारती फ्रेंड्स क्लब ने डॉ भीमराव अंबेडकर को राघवेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में सामूहिक श्रद्धांजलि देते हुए संविधान सुरक्षा तथा बुद्ध के पंचशील व्यवहार को लागू करने का संकल्प लिया. अंबेडकर के सपनों का भारत बनाने तथा भगवान बुद्ध विचार को घर-घर पहुंचने का संकल्प लेते हुए डाॅ संजीव भारती ने कहा कि डॉ अंबेडकर ने सभी जाति, धर्म के लोगों को बराबर का अधिकार दिलाया. जो लोग जातिवाद की राजनीती कर गरीब को गरीब बनाने की साजिश कर रहे हैं. वह दूसरा अंग्रेजी शासक की तरह हैं. उनके खिलाफ संगठन आजादी की दूसरी लड़ाई लड़ेगी.

मजदूरों से 12 घंटे काम लेकर गुलाम बनाने की हो रही साजिश

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीताराम मंडल ने कहा जमींदारी प्रथा ठेकेदारी के रूप में माइक्रोफाइनेंस के रूप में सूदखोरी व्यवस्था के रूप में समाज को खोखला कर रहा है, 12 घंटा मजदूरों से काम लेकर गुलाम बनाने की साजिश की जा रही है. गरीब को शिक्षा से वंचित करने की षड्यंत्र किया जा रहा है. जिसका भारती फ्रेंड्स क्लब पुरजोर विरोध करती है और ऐसी व्यवस्था के खिलाफ संगठन का जंग जारी रहेगा. डॉ राजकुमार आजाद ने कहा बेगूसराय को प्रमंडल बनाने तथा पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर द्वारा अति पिछड़ा के विधान पार्षद का सीट को वापस लाने और घरेलू उद्योग को बढ़ाने की दिशा में क्लब कार्य करेगा. विश्वनाथ अंशु ने कहा कि दलित, शोषित, वंचितों को संवैधानिक सुरक्षा, राजनीतिक सुरक्षा, अपराधिक सुरक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा देने हेतु क्लब प्रयासरत है तथा डॉ भारती के नेतृत्व में सामाजिक आंदोलन तेज करेंगे. सभा को टुनटुन तांती, संजय महतो, राजन पासवान आदि लोगों ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version