बलिया. थाना क्षेत्र के एनएच-31 स्थित मामू-भांजा से पश्चिम श्रीभोला ऑटो सर्विस पेट्रोल पंप पर मंगलवार की अहले सुबह दो बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है. पेट्रोल पंप पर हुई इस लूट की घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. लूट की इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस के द्वारा अपराधियों की पहचान एवं उसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी है. लूट के दौरान अपराधियों के द्वारा पंप कर्मी के साथ मारपीट भी की गयी, जिससे पंप कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल पंप कर्मी की पहचान सदानंदपुर निवासी लालमोहन सिंह के 46 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार सिंह के रूप में की गयी है, जबकि पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार दो की संख्या में अज्ञात नकाबपोश अपराधकर्मी पैदल ही पेट्रोल पंप पर आये और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में पेट्रोल पंप के संचालक विवेक कुमार आनंद ने बताया कि पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को दो अज्ञात अपराधियों के द्वारा अहले सुबह करीब तीन बजे अंजाम दिया गया. घटना को अंजाम देने वाले दोनों अपराधियों के द्वारा पेट्रोल पंप के कमरे के अंदर सो रहे कैशियर मुकेश कुमार सिंह को लोहे के रॉड एवं अन्य हथियार से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. लूटपाट के दौरान काउंटर में रखे लगभग 50 हजार नकद की लूटपाट की गयी है. पंप संचालक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार दो की संख्या में अज्ञात अपराध कर्मी नकाबपोश पंप के पीछे की ओर से पैदल पेट्रोल पंप में प्रवेश कर लूटपाट की घटना को अंजाम देकर पीछे के रास्ते से फरार होने में सफल हो गया. अपराधी के फरार होने के बाद घायल कैशियर खून से लथपथ हालत में पंप से बाहर निकलकर शोर मचाया. जिस पर बगल के होटल से कर्मी एवं पंप कर्मी वहां पहुंचकर घायल को इलाज के लिये पीएचसी बलिया लाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक के द्वारा उसे बेहतर इलाज के लिये बेगूसराय भेज दिया गया. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. इस संबंध में थाना अध्यक्ष रामकुमार सिंह ने बताया कि दो अज्ञात अपराधियों के द्वारा पंप पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस के द्वारा अपराधियों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है