Loading election data...

हथियार लहराते युवकों का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

जिला पुलिस की सख्ती के बावजूद अपराधी बेखौफ होकर मजे लूट रहे हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अपराधियों के द्वारा ना सिर्फ हथियारों का प्रदर्शन किया जा रहा है,

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 10:36 PM

चेरियाबरियारपुर

. जिला पुलिस की सख्ती के बावजूद अपराधी बेखौफ होकर मजे लूट रहे हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अपराधियों के द्वारा ना सिर्फ हथियारों का प्रदर्शन किया जा रहा है, बल्कि उसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर पुलिस को खुली चुनौती भी दिया जा रहा है. जिसका ताजा उदाहरण जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के खांजहांपुर पंचायत में देखने को मिल रहा है. जिसमें आधा दर्जन युवक हथियार लहराते हुए प्रदर्शित हो रहा है. साथ ही एक ग्रामीण युवक को निर्वस्त्र कर जमकर पिटाई करते हुए प्रदर्शित किया जा रहा है. जानकारी अनुसार हथियार बंद युवक उक्त पंचायत के वार्ड पांच निवासी राजन कुमार की निर्वस्त्र कर पिटाई की जा रही है. उक्त युवक के मारपीट करने वाले उसी पंचायत के वार्ड चरी निवासी राजकुमार पंडित के पुत्र धीरज कुमार पंडित, वार्ड संख्या 16 शमशाद मियां, वार्ड चार दिनेश तांती के पुत्र सुरज तांती, वार्ड चार निवासी साहब पासवान के पुत्र सुजीत पासवान, वार्ड दो निवासी मख्खन सदा के पुत्र मूर्ति सदा, वार्ड चार निवासी उमाशंकर पासवान उर्फ बखड्डा वाला के पुत्र बावन पासवान बताया जा रहा है. हालांकि प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. बताते चले की बेगूसराय जिला प्रशासन इस तरह के आपराधिक मामलों में सख्त है. फिर भी पुलिस प्रशासन के लाख बंदिशों के बावजूद लोग कानून हाथ में लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. लगातार कई तस्वीरें सामने आ जाती हैं. जिससे कि कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं. बीते दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला में हथियार और स्मैक के वायरल तस्वीर गिरफ्तार युवक के मोबाइल में उसी दिन के तारीख और समय के साथ बरामद किया गया था. इससे पूर्व इसी थाना क्षेत्र में बीते दिनों श्रीपुर पंचायत के विदेशीटोल, सकरबासा पंचायत के गढ़सायल से दो अलग-अलग मामले सहित भगवानपुर एवं छौड़ाही प्रखंड सहित कुछ और क्षेत्र से इस तरह का वीडियो वायरल हुआ था. जिस पर पुलिस कप्तान के निर्देश पर अपराधी जेल की सलाखों के पीछे बंद हैं. वर्तमान समय में खासकर किसी त्योहार या अन्य दिनों के किसी खास मौके पर युवाओं के द्वारा हथियार लहराते हुए पार्टी मनाने का वीडियो बराबर सामने आता है. जबकि कई मामलों में पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है. अब देखना है कि इस मामले में पुलिस कब तक कार्रवाई करती है. उक्त बाबत थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी रौली कुमारी ने बताया वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. जल्द ही सख्त कार्रवाई करते हुए दोषियों को दबोच लिया जायेगा. इसके लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version