बलिया. थाना क्षेत्र के एनएच- 31 स्थित बड़ी बलिया विश्वकर्मा मंदिर के समीप मंगलवार की सुबह बेगूसराय से बलिया की ओर जा रही एक पिकअप मालवाहक वाहन द्वारा सड़क किनारे खड़े एक अज्ञात वाहन को अनियंत्रित होकर पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी. जिससे पिकअप मालवाहक वाहन के आगे का हिस्सा पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही वाहन का चालक भी गंभीर रूप से घायल होकर वाहन में ही फंस गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद वाहन से निकाला गया. इसकी सूचना लोगों ने स्थानीय थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घायल चालक को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिये पीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सक के मौजूद नहीं रहने पर परिजनों के द्वारा हंगामा किया जाने लगा. साथ ही अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को फोन कर स्थिति से अवगत कराया गया. जिसके बाद चिकित्सकों ने पहुंच कर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया. घायल चालक की पहचान बेगूसराय जिला के पिपरा निवासी बौनू साह उर्फ बबलू साह के करीब 50 वर्षीय पुत्र मुकेश साह के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घायल चालक को जिस वक्त अस्पताल लेकर आये, तो वहां एक भी चिकित्सक मौजूद नहीं थे. जिसकी जानकारी फोन कर चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया. जिसके बाद चिकित्सक पहुंचे और इलाज किया.
पिकअप ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में मारी ठोकर, चालक घायल
थाना क्षेत्र के एनएच- 31 स्थित बड़ी बलिया विश्वकर्मा मंदिर के समीप मंगलवार की सुबह बेगूसराय से बलिया की ओर जा रही एक पिकअप मालवाहक वाहन द्वारा सड़क किनारे खड़े एक अज्ञात वाहन को अनियंत्रित होकर पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement