24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विकसित होगा, ये वादा नहीं मिशन है, बेगूसराय में पीएम नरेंद्र मोदी ने भरी हुंकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे क दौरान औरंगाबाद के बाद बेगूसराय पहुंचे. जहां उन्होंने करोड़ों की परियोजनाओं का उद्घाटन किया. is दौरान पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा पढिए...

पीएम नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को बिहार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित किया इसके बाद वो बेगुसराय पहुंचे. जहां पीएम ने करीब 1.62 लाख करोड़ रुपये की 45 राष्ट्रव्यापी परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास व लोकार्पण किया. इन परियोजनाओं में लगभग 27,345 करोड़ रुपये की लागत वाली बिहार की 13 परियोजनाएं भी शामिल हैं. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब-जब बिहार और पूर्वी भारत समृद्ध हुआ है, भारत भी सशक्त हुआ है. बिहार में हालात बिगड़े तो देश पर भी इसका बहुत बुरा असर पड़ा. इसलिए मैं बेगुसराय से पूरे बिहार के लोगों से कहता हूं- अगर बिहार विकसित होगा, तो देश भी विकसित होगा. बिहार का विकास कोई वादा नहीं, एक मिशन है, एक संकल्प है.

अबकी बार 400 पार -पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज बिहार समेत पूरे देश के लिए 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है. एक ही कार्यक्रम में सरकार का इतना बड़ा निवेश दिखाता है कि भारत की क्षमता कितनी बढ़ रही है. इससे यहां बिहार के युवाओं के लिए रोजगार के कई नये अवसर पैदा होंगे. आज की ये परियोजनाएं भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाने का माध्यम बनेंगी. आज की ये परियोजनाएं बिहार में सुविधा और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेंगी. ऐसी चीजों के कारण ही आज देश ये बात पूरे विश्वास के साथ कह रहा है. अबकी बार 400 पार.

मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी

पीएम ने कहा कि पुरानी सरकारों की उदासीनता के कारण बरौनी, सिंदरी, गोरखपुर, रामागुंडम के खाद कारखाने बंद हो गए थे. आज ये सभी कारखाने यूरिया के मामले में भारत की आत्मनिर्भरता का गौरव बन रहे हैं. इसलिए तो देश कहता है कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी. राष्ट्रहित और जनहित के लिए समर्पित मजबूत सरकार ऐसे ही फैसले लेती है.

भारतीय रेलवे की दुनिया में हो रही चर्चा : पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब सरकारें पारिवारिक हितों और वोट बैंक से बंधी होती हैं तो वे क्या करती हैं, इसका खामियाजा बिहार को भुगतना पड़ा है. पूरा बिहार जानता है कि 2014 से पहले के 10 वर्षों में रेलवे के नाम पर रेलवे के संसाधनों को कैसे लूटा गया था. लेकिन आज देखिए, भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. भारतीय रेलवे का तेजी से विद्युतीकरण किया जा रहा है. हमारे रेलवे स्टेशन भी एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से युक्त बनाये जा रहे हैं.

परिवारवाद पर भी बोलें पीएम

पीएम नरेंद्र मोदी ने परिवारवाद पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार ने दशकों तक परिवारवाद का नुकसान देखा है, परिवारवाद का दंश झेला है. परिवारवाद और सामाजिक न्याय एक दूसरे के बिल्कुल विरोधी हैं. भाई-भतीजावाद प्रतिभा का सबसे बड़ा दुश्मन है, खासकर युवाओं में. ये वो बिहार है जिसके पास भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी की समृद्ध विरासत है. नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार यहां इसी विरासत को आगे बढ़ा रही है. सच्चा सामाजिक न्याय संतृप्ति से आता है. सच्चा सामाजिक न्याय संतुष्टि से आता है, तुष्टिकरण से नहीं. मोदी इसी प्रकार के सामाजिक न्याय और इसी प्रकार की धर्मनिरपेक्षता में विश्वास करते हैं.

Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार को दी बड़ी सौगात, औरंगाबाद में 28 परियोजनाओं का किया शुभारंभ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें