परीक्षा केंद्र में 12वीं के छात्र ने 11वीं के छात्र पर तानी पिस्तौल, गिरफ्तार

तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत धनकौल पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय आलापुर से शनिवार को एक छात्र देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 8:56 PM

तेघड़ा.

तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत धनकौल पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय आलापुर से शनिवार को एक छात्र देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार. गिरफ्तार युवक छात्र की पहचान चिल्हाई पंचायत के वार्ड नौ निवासी विपिन महतो का पुत्र विक्रम कुमार के रूप में किया गया है. जानकारों के मुताबिक शनिवार को सुबह लगभग दस बजे 12वीं की अंतिम परीक्षा देने पहुंचा छात्र विक्रम कुमार मामूली विवाद में 11वीं की परीक्षा दे रहे छात्र को जान मारने की नीयत से पिस्तौल सटा दिया. वर्ग के दूसरे छात्रों ने साहस का परिचय देते हुए आरोपित छात्र को पकड़कर चिल्लाने लगे. छात्रों के चिल्लाने की आवाज सुनकर विद्यालय के शिक्षक और ग्रामीण घटनास्थल विद्यालय भवन पहुंचे. ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना 112 नंबर हेल्प पुलिस टीम को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही 112 नंबर की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपित छात्र को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए तेघड़ा थाना ले गयी. विद्यालय में परीक्षा दे रहे छात्र और ग्रामीणों ने बताया 12वीं की परीक्षा का आज अंतिम दिन इंग्लिश और हिंदी पेपर की परीक्षा थी. वहीं 11वीं का द्वितीय शाब्दिक परीक्षा का पहला दिन था और भौतिकी और रसायन शास्त्र की शनिवार को परीक्षा होने वाली थी. जिसमें धनकौल पंचायत के वार्ड संख्या आठ निवासी चंद्र भूषण सिंह का बड़ा पुत्र शिवम कुमार परीक्षा देने के लिए आया था. इस दौरान दोनों में बैठने को लेकर बहस हुआ जिस पर आरोपित 12वीं का छात्र 11वीं के छात्र को गाली देते हुए जान मारने की धमकी देने लगा. विरोध करने पर आरोपित छात्र ने कमर से देसी कट्टा निकालकर शिवम कुमार के कनपटी में सटा दिया बोला अब तुम्हें जान से मार देंगे. इतने में वर्ग में बैठे अन्य छात्र ने विक्रम कुमार को कट्टा के साथ पकड़कर खींचकर अलग ले गया. घटना की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये. तेघड़ा थाना की पुलिस भी विद्यालय पहुंची. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश था. ग्रामीण और पुलिस प्रशासन के बीच इसी घटना को लेकर झड़प होने की भी सूचना मिल रही है. आरोपित युवक उच्च माध्यमिक विद्यालय धनकौल में 12वीं कक्षा का छात्र है. घटना के संबंध में विद्यालय प्राचार्य कारी पासवान ने बताया घटना सुबह लगभग दस बजे की है. शनिवार को परीक्षा 9:30 बजे से शुरू हुई थी. सभी छात्र को कापी वितरण कर दिया गया था. प्रश्न पत्र लाने के लिए उस रूम के शिक्षक ऑफिस में आए हुए थे. इसी दौरान यह घटना घटी. घटना की सूचना तेघड़ा थाना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद तेघड़ा थाना पुलिस के द्वारा कट्टा के साथ 12वीं के छात्र को गिरफ्तार कर तेघड़ा थाना ले जाया गया. वहीं तेघड़ा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि विद्यालय के छात्र विक्रम कुमार को कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version