तेघड़ा पुलिस ने कट्टे व कारतूस के साथ अपराधी को किया गिरफ्तार

तेघड़ा थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई एक अपराधी को एक देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायर है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 10:27 PM
an image

तेघड़ा. तेघड़ा थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई एक अपराधी को एक देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायर है. घटना के संबंध में तेघड़ा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर रात लगभग साढ़े नौ बजे गश्ती में तैनात डायल 112 पुलिस हेल्प डेस्क टीम को गुप्त सूचना मिली की तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर पुवारी टोला में कुछ अपराधी हथियार के बल पर मारपीट की घटना को अंजाम देते हुए फायरिंग भी की है. जिसे ग्रामीणों ने हथियार के साथ धर दबोचा है. घटना की सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी देते हुए उनके निर्देश पर अविलंब डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर अपराधी निपनियां वार्ड 04 निवासी अशोक सिंह का पुत्र लगभग 23 वर्षीय अभिषेक कुमार को एक देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ जिसे ग्रामीण ने पकड़ रखा था को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी पर फुलवड़िया थाना में पहले से भी आर्म्स एक्ट के अपराधिक मामले दर्ज हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है की मधुरापुर पुवारी टोला निवासी एक युवक अपने घर के पास खड़ा था तभी गिरफ्तार अपराधी दो की संख्या हथियार के साथ पहुंचकर पहले से खड़ा युवक के साथ मारपीट किया एवं फायरिंग कर भागने का प्रयास किया लेकिन घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए एक अपराधी को हथियार और गोली के साथ पकड़ लिया जबकि दुसरा अपराधी भागने में सफल रहा. तेघड़ा पुलिस फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version