23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलकटवा गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, टैंकर जब्त

थाना क्षेत्र में सक्रिय तेल कटवा गिरोह शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच- 31 पर कल्याण पुर और अच्छेचक के बीच बंद पड़े एक लाइन होटल पर छापेमारी कर तेल टैंकर से चोरी-छिपे तेल निकाल रहे तेलकटवा गिरोह के तीन सदस्यों के साथ साथ टैंकर से तेल चोरी करवाने वाले चालक को भी रंगे हाथ दबोच लिया और टैंकर सहित तेल निकालने वाले सभी उपकरण को भी जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी.

साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र में सक्रिय तेल कटवा गिरोह शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच- 31 पर कल्याण पुर और अच्छेचक के बीच बंद पड़े एक लाइन होटल पर छापेमारी कर तेल टैंकर से चोरी-छिपे तेल निकाल रहे तेलकटवा गिरोह के तीन सदस्यों के साथ साथ टैंकर से तेल चोरी करवाने वाले चालक को भी रंगे हाथ दबोच लिया और टैंकर सहित तेल निकालने वाले सभी उपकरण को भी जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी. इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि कल्याणपुर गांव से सटे दक्षिण तरफ एनएच किनारे एक बंद पड़े लक्ष्मी लाइन होटल के समीप तेलकटवा गिरोह के द्वारा टेंकर चालक से मिलीभगत से डीजल-पेट्रोल काटने का धंधा चल रहा है. सूचना पर बलिया एसडीपीओ नेहा कुमारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर शनिवार की रात को चिन्हित ठिकाने पर छापेमारी की गयी, जहां बंद होटल के पीछे अंधेरे में टेंकर से तेल निकाल रहे तेलकटवा गिरोह के तीन सदस्य को रंगे हाथों पकड़ लिये गये. साथ ही मौके पर ही टैंकर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. टैंकर चालक की पहचान बरौनी थना क्षेत्र के पपरौर निवासी झुना साह के पुत्र मनोज साह के रूप में हुई है. वहीं चोरी का तेल निकालने वाले तीनों तेलकटवा चोर की पहचान जिले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के दौना गांव निवासी मो इसुफ खान के पुत्र शाहनवाज खान, मो. मुस्लिम खान के पुत्र मो. अफसर खान एवं स्व मो. सगीर खान के पुत्र मो. मझहर खान के रूप में हुई है. मौके से बड़ा तेल टैंकर के साथ-साथ चोरी के तेल को दूसरे जगह ले जाकर बेचने के लिये उपयोग में लाये जा रहे मिनी टैंकर के अलावे तेल को छुपाने के लिये रखे चदरा के तीन बड़े ड्रम, तेल मापने के उपयोग में लाये जा रहे पांच-पांच लीटर के तीन तथा दो लीटर के एक सहित तीन तेल मपना, एक ट्यूबवेल इंजन तथा टैंकर के तेल को मापने वाला एक गेज को भी जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार तेलकटवा गिरोह के सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें