profilePicture

एचडीएफसी बैंक लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा

बेगूसराय पुलिस ने 21 मार्च को जिला मुख्यालय के हर-हर महादेव चौक के समीप एचडीएफसी बैंक में हुए लूट कांड का उद्भेदन कर दिया है. इस लूट में शामिल मुख्य सरगना सहित तीन बदमाशों को हथियार और कैश के साथ गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2024 10:40 PM
an image

बेगूसराय.

बेगूसराय पुलिस ने 21 मार्च को जिला मुख्यालय के हर-हर महादेव चौक के समीप एचडीएफसी बैंक में हुए लूट कांड का उद्भेदन कर दिया है. इस लूट में शामिल मुख्य सरगना सहित तीन बदमाशों को हथियार और कैश के साथ गिरफ्तार किया गया है. शेष के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को संबाेधित करते हुए एसपी मनीष ने बताया कि 21 मार्च की सुबह करीब 11 बजे बैंक खुलते ही पांच अपराधी अंदर घुस गये और हथियार के बल पर सभी को कब्जे में लेकर 16 लाख 30 हजार लूट लिया. इसके बाद हम लोगों के पहुंचने से पहले अलग-अलग रास्ते से सभी बदमाश समस्तीपुर भाग निकले. घटना के उद्भेदन के लिए सदर डीएसपी-1, सदर डीएसपी-2 एवं साइबर डीएसपी के नेतृत्व में तीन टीम का गठन किया गया था. टीम ने विभिन्न तरीके से अनुसंधान के बाद भगवानपुर थाना क्षेत्र से समस्तीपुर जिला के वारिसनगर थाना क्षेत्र स्थित शेखोपुर निवासी और तीन लाख के इनामी बदमाश रविरंजन सिंह उर्फ रम्मी उर्फ बादशाह उर्फ निशांत सिंह (28) को गिरफ्तार कर लिया. मौके पर से इसके ग्रामीण सन्नी कुमार उर्फ आशुतोष कुमार (24) एवं बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित औगान निवासी नीतीश कुमार और मंत्री उर्फ एलेक्जेंडर (24) को गिरफ्तार किया गया. इन लोगों के पास से लूट गये कैश में से एक लाख नकद, तीन देशी पिस्तौल, छह गोली, एक मोबाइल, एक डोंगल एवं आर वन-5 बाइक बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि रवि रंजन उर्फ रम्मी उर्फ बादशाह उर्फ निशांत पर बिहार में तीन लाख का इनाम घोषित किया गया था. इस पर अब तक बिहार और झारखंड के विभिन्न थाने में दर्ज बैंक लूट, हत्या एवं लूट कांड के 15 मामले सामने आये हैं. यह पश्चिम बंगाल में भी वांटेड था, विगत वर्ष धनबाद में हुए एनकाउंटर में भी इसकी तलाश थी. अपने साथियों के साथ क्राइम करने के बाद यह तुरंत ठिकाना बदल लेता था, लेकिन अलग-अलग टीम द्वारा किये गये अनुसंधान में यह बच नहीं सका. पूछताछ में इन लोगों ने घटना में शामिल अन्य साथियों के भी नाम बताये हैं. अभी एक स्पेशल टीम शेष लोगों के गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी कर रही है. कई अन्य इनपुट भी मिले हैं, जिस पर काम चल रहा है. इन लोगों को आज जेल भेजा जा रहा है और जल्द ही रिमांड पर लेकर टीआइ परेड की जायेगी. एसपी ने बताया कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के औगान निवासी नीतीश कुमार उर्फ मंत्री उर्फ एलेक्जेंडर पर बेगूसराय, पटना, मुजफ्फरपुर एवं पश्चिम बंगाल के रायगंज थाने में छह मामले दर्ज हैंं, जबकि सन्नी कुमार उर्फ आशुतोष पर समस्तीपुर में दो मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि घटना का उद्भेदन करने वाले टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version