17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक के हत्या की गुत्थी सुलझाने में उलझी है पुलिस

बदमाशों ने रविवार रात थाना क्षेत्र के सकरौली गांव निवासी राम सगुन महतो के लगभग 45 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी है.

चेरियाबरियारपुर.

बदमाशों ने रविवार रात थाना क्षेत्र के सकरौली गांव निवासी राम सगुन महतो के लगभग 45 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी है. यह हत्या परिजनों एवं ग्रामवासियों के लिए अबूझ पहेली बनकर रह गयी है. जिसकी गुत्थी सुलझा कर जल्द मामले का खुलासा करना पुलिस के समक्ष एक चुनौती है. चूंकि युवक की हत्या किसने और क्यों की यह बिल्कुल एक एक अबूझ पहेली के समान है. बताया जाता है उसका शव समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र में ढ़ट्ठा डुमरी चौर के एक खेत से बरामद हुआ है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार वह शनिवार की शाम घर से साइकिल लेकर निकला था. जो वापस घर नहीं आया. उसकी साइकिल गोपालपुर रामपुर चौक पर मिली है. जिसमें ताला लगा हुआ है. रामपुर चौक से वह किन लोगों के साथ और कहां के लिए निकला. इस बात की जानकारी परिवार या आसपास के किसी व्यक्ति को नही है. बाद मे रविवार देर शाम उसके शव के बहियार में फेंके होने की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. सूत्र बताते हैं रोसड़ा पुलिस मौके से शव को बरामद कर थाने ले गई. मृतक के चेहरे एवं शरीर पर गोली लगने का निशान बना था. अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने रात में ही गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. तथा शव की पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर मोबिल जैसा लिक्विड डाल दिया गया था. रोसड़ा पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल में जुटी है. शव बरामद जहां से हुआ है. वहां पास ही शराब की एक खाली बोतल और कई खोखा मिलने की भी बात कही जा रही है.

पत्नी के साथ अच्छा संबंध नहीं रहने की हो रही चर्चा :

छर्रा पट्टी गांव निवासी मृतक सुजीत कुमार अपने छह भाइयों में चौथे स्थान पर था. उसकी दो बेटी एवं एक बेटा है. उसकी पत्नी उषा कुमारी इसी साल बीपीएससी से शिक्षिका के पद पर नियुक्त हुई हैं. वह बेगूसराय जिला के बलिया प्रखंड में पदस्थापित हैं. जबकि बीपीएससी शिक्षक बनने से पूर्व भी एक खोदाबंदपुर के निजी विद्यालय में पढ़ाती थी. सूत्र बताते हैं कि बड़ी बेटी ग्रेजुएशन कर चुकी है. जबकि छोटी बेटी प्लस टू के साथ नीट की तैयारी कर रही है. वहीं बेटा नौवीं का छात्र है. बावजूद इसके पति पत्नी के बीच संबंध बेहतर नहीं था. प्रायः आए दिन दोनों पति-पत्नी के बीच नोंक-झोंक होते रहती थी. घटना के बाद रामपुर चौक छर्रा पट्टी सहित अन्य चौक चौराहों पर कुछ ऐसी ही चर्चा आम लोगों के बीच चल रही है. ग्रामीणों की मानें तो मृत युवक का कहीं किसी के साथ दुश्मनी नहीं थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें