Begusarai में युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, हैरान कर देगी इस खौफनाक कदम की वजह

Begusarai News: बेगूसराय में 12 दिसंबर को एक युवक का शव मिला था. इस घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. आइए जानते है कि युवक की मौत किन कारणों से हुई थी.

By Radheshyam Kushwaha | December 15, 2024 6:41 PM

Begusarai News: बेगूसराय में 12 दिसंबर को मंसूरचक थाना क्षेत्र के मकदमपुर गांव में रवि कुमार नामक युवक का शव बरामद हुआ था. जिसके बाद परिजनों का आरोप था कि अपराधियों ने रवि कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना का खुलासा पुलिस ने रविवार को कर दिया. पुलिस ने बताया कि इस घटना की जांच में पता चला कि रवि कुमार की हत्या नहीं हुई है. वह अपने आप को प्रेम प्रसंग में डिप्रेशन में आकर गोली मारकर आत्महत्या की थी. पुलिस ने मृतक युवक के मामा को साक्ष्य छुपाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

प्रेम प्रसंग में युवक ने की थी आत्महत्या

तेघरा डीएसपी डॉक्टर रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया है कि 12 दिसंबर को मृतक रवि कुमार के मामा के द्वारा बताया गया कि किसी अपराधी ने भांजे को गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस छानबीन में पता चला कि रवि कुमार को किसी महिला से प्रेम प्रसंग था. इसी डिप्रेशन में आकर वह अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को मृतक रवि कुमार के मामा अमित चौधरी के द्वारा गलत जानकारी दी गयी.

पुलिस ने मृतक के मामा को किया गिरफ्तार

पुलिस ने जब मृतक के मामा को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि रवि कुमार ने आवेश में आकर खुद को आत्महत्या की थी, जिस पिस्टल से आत्महत्या की थी, उसको भी छुपा दी गई थी. पूछताछ करने के बाद वह हथियार भी पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस को गुमराह और गलत दिशा में जानकारी देने का आरोप में मृतक रवि कुमार के मामा अमित चौधरी को गिरफ्तार किया गया है.

Also Read: Bihar News: औरंगाबाद में खेत पटवन करने गए युवक की बिजली करेंट से मौत, घटना के बाद गांव में पसरा मातम

Next Article

Exit mobile version