स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर घायल करने के बाद पुलिस की टीम कर रही छापेमारी, व्यवसायियों में आक्रोश
शुक्रवार की देर शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया के समीप हथियार से लैस अपराधियों द्वारा स्वर्ण व्यवसायी भीम कुमार की गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर देने की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
बेगूसराय. शुक्रवार की देर शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया के समीप हथियार से लैस अपराधियों द्वारा स्वर्ण व्यवसायी भीम कुमार की गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर देने की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना के बाद जिला पुलिस पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गयी है. एसपी मनीष के निर्देश पर पुलिस की अलग-अलग टीमें विभिन्न इलाकों में देर रात तक छापेमारी करती रही. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. जिला व्यावसायिक सुरक्षा वाहिनी बेगूसराय की कोर कमेटी की बैठक हुई. जिसमें 31 मई को लगभग 7:00 बजे संध्या में हरदिया पेट्रोल पंप के पास बजरंगी ज्वेलर्स रजौडा के प्रोपराइटर भीम कुमार बेगूसराय शहर के तरबन्ना निवासी को घर लौटने के क्रम में अपराधियों के द्वारा लूट पाट के बाद गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. आनन फानन में उन्हें बेगूसराय के मशहूर शल्य चिकित्सक के पास लाया गया. प्राथमिक चिकित्सा के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल में रेफर किया गया जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.इस घटना से बेगूसराय के सभी व्यवसायियों में रोष एवं भय का वातावरण बना हुआ है. इस घटना की बेगूसराय व्यावसायिक सुरक्षा वाहिनी तीव्र निंदा करती है एवं प्रशासन से मांग करती है कि सारे अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो एवं लूटी गयी सामग्री को बरामद किया जाए एवं व्यावसायिक क्षेत्रों में पुलिस गश्ती बढ़ाई जाए.कोर कमेटी में संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल, महासचिव डॉक्टर राजेश रोशन, कार्यकारी अध्यक्ष जयरामदास, उपाध्यक्ष राम चरित्र साहू सचिन, सुनील दास एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है