एनएच-31 व 28 पर पेट्रोलिंग व चेकिंग करेगा अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पुलिस वाहन

बेगूसराय पुलिस केन्द्र से एनएच 31 और 28 पर अब नियमित रूप से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पुलिस वाहन द्वारा गश्ती एवं चेकिंग अभियान शुरू की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 9:04 PM

बीहट. बेगूसराय पुलिस केन्द्र से एनएच 31 और 28 पर अब नियमित रूप से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पुलिस वाहन द्वारा गश्ती एवं चेकिंग अभियान शुरू की जायेगी. यह पुलिस वाहन बेगूसराय शहर, बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप गेट, सिंघौल, हरपुर, देवना,बथौली, पपरौर होते हुए जीरोमाइल गोलंबर और वहां से बीहट होते हुए बेगूसराय सीमा स्थित राजेंद्र सेतू तक सड़क पर नियमित रूप से गश्ती करेगी. इसके अलावा एनएच- 28 पर पेट्रोलिंग एवं वाहन जांच करते हुए जिले की अंतिम सीमा बछवाड़ा थाना क्षेत्र तक जाएगी. फिर वहां से वापस बरौनी थाना क्षेत्र होते हुए पुलिस केन्द्र बेगूसराय जाएगी. यह नया वाहन एन एच पर नियमित रूप से पैनी नजर बनाए रखेगा. वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए एमटी इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार ने बताया कि यह नया वाहन काफी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है.जो काफी सजगता से आम लोगों को एनएच पर घटना-दुर्घटना के समय में फर्स्ट एड सुविधाओं के साथ सेवा देगा.इसमें सेटेलाइट कैमरा लगा हुआ है और ऑटोमेटिक चालान काटने की सुविधा भी है.यह 24 घंटा एनएच पर नियमित रूप से गश्ती करेगा तथा पुलिस केन्द्र बेगूसराय से समय-समय पर चालक एवं पदाधिकारी ड्यूटी बदलेंगें.इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए डायल 112 पर कॉल करना होगा और पूरी जानकारी बताते हुए एनएच पेट्रोलिंग गाड़ी के बारे में बताना होगा.वहीं इस संबंध में बरौनी थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि इस पेट्रोलिंग गाड़ी पर एक पुलिस पदाधिकारी,चालक,पुलिस बल और एक कम्प्यूटर ऑपरेटर एक साथ तैनात रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version