Loading election data...

ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए पुलिस कर रही है काम

थाना क्षेत्र के नारायणपीपड़ पंचायत अंतर्गत बड़ी जाना गांव में कब्रिस्तान स्थित बांस के पेड़ से लटकते हुये किशोरी की हत्या के मामले में पुलिस विभिन्न स्तर पर पड़ताल की रफ्तार तेज कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 10:07 PM

छौड़ाही. थाना क्षेत्र के नारायणपीपड़ पंचायत अंतर्गत बड़ी जाना गांव में कब्रिस्तान स्थित बांस के पेड़ से लटकते हुये किशोरी की हत्या के मामले में पुलिस विभिन्न स्तर पर पड़ताल की रफ्तार तेज कर दी है.विदित हो कि किशोरी की हत्या कर शव बांसवाड़ी में टांगने के मामले में हत्यारों का सुराग पाने बुधवार देर रात तक डॉग स्क्वायड की टीम थाने के बड़ी जाना गांव पहुंची. डॉग स्क्वॉड के पहुंचने तक किशोरी का शव बांसवाड़ी स्थित घटनास्थल पर पुलिस घेराबंदी रखा गया था.फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य एकत्र किये जाने के बाद किसी को भी शव के पास फटकने नहीं दिया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक रात के तकरीबन 10:00 बजे डॉग स्क्वायड टीम के साथ आया खोजी कुत्ता शव को सूंघने के बाद मृतका किशोरी बड़ी जाना गांव के ही मो. मुश्ताक की पुत्री नाजिनी परवीन के घर की ओर दौड़ लगा दिया.खोजी कुत्ता मृतका के घर के अंदर चक्कर लगा कर उसकी बहनों और स्वजनों को सूंघते रहा. खोजी कुत्ता तीन-चार बार घटनास्थल और मृतका के घर के बीच ही दौड़ लगाते रहा.हत्यारों का कुछ खास सुराग नहीं मिल पाने के कारण डॉग स्क्वायड टीम घटनास्थल से वापस लौट गयी.शव को देर रात ही पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा गया.गुरुवार को शव वापस गांव आने के बाद मिट्टी दी गयी. मंझौल डीएसपी नवीन कुमार ने बताया कि बहुत जल्द हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली जायेगी.पुलिस टीम तीन-चार बिंदुओं पर गहन तहकिकात कर रही है.मृतका के परिवार के लोग मृतका किशोरी के संबंध में कुछ खास जानकारी नहीं दे पा रहे हैं.परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है. एफएसएल टीम द्वारा एकत्र किये गये साक्ष्य और वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये पुलिस टीम कांड

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version