कल से लागू होने वाले नये कानून का सही तरीके से पालन करें पुलिसकर्मी : डीजीपी

बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी का एक अंदाज आज पूरे बेगूसरायवासियों को काफी पसंद आया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 9:53 PM
an image

बेगूसराय. बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी का एक अंदाज आज पूरे बेगूसरायवासियों को काफी पसंद आया. बेगूसराय के लोग, खासकर के युवा पीढ़ी- डीजीपी की तारीफ करते नहीं थक रहे थे. दरसअल बिहार के डीजीपी को बेगूसराय निरीक्षण के लिये आना था, लेकिन डीजीपी ने सड़क मार्ग का रास्ता ना चुनकर ट्रेन मार्ग को पहली प्राथमिकता दी. पटना से बेगूसराय तक डीजीपी ने चर्चित ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर किया. वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर के 03 बजकर 20 मिनट पर स्टेशन पर रुकी. जहां पहले से ही बेगूसराय रेंज के डीआइजी, एसपी मनीष समेत जिले के कई अधिकारी मौजूद थे. डीजीपी को ट्रेन से उतरते देख यात्रियों ने खूब सराहा. स्टेशन पर मौजूद यात्री एक-दूसरे से चर्चा कर रहे थे कि पुलिस विभाग के मुखिया का यही अंदाज होना चाहिये. डीजीपी के ट्रेन से आने की सूचना मिलते ही बेगूसराय के एसपी सुबह 10 बजे ही स्टेशन का निरीक्षण कर चुके थे. जिसके बाद दोपहर 02 बजे पुलिस की एक गाड़ी स्टेशन परिसर में आ कर रूक गयी. यात्रियों को लगा पुलिस ऐसे ही गश्त कर रही है. तभी ढाई बजते-बजते एक के बाद एक दर्जनों पुलिस की गाड़ियां स्टेशन परिसर में रुकनी शुरू हो गयी. स्टेशन परिसर में डीआइजी, एसपी, डीएसपी समेत सौ से अधिक पुलिसकर्मियों को देख कर यात्रियों में खलबली मच गयी कि आखिर डीआइजी-एसपी व इतने सारे पुलिस कर्मी स्टेशन पर क्यों आ गये हैं. धीरे-धीरे यात्रियों को जानकारी मिलती गयी कि डीजीपी आ रहे हैं. वंदे भारत ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म संख्या दो पर रुकी कि एक उपस्थित पुलिसकर्मियों ने डीजीपी को सैल्यूट किया. स्टेशन पर मौजूद यात्रियों की भीड़ अपने-अपने मोबाइल में इस क्षण को कैद करने लग गये. जिसके बाद डीजीपी अपने काफिले के साथ स्टेशन से निकल कर पुलिस लाइन के लिये रवाना हो गये. जहां की बेगूसराय-खगड़िया प्रक्षेत्र के डीआईजी तथा बेगूसराय एवं खगड़िया के एसपी ने डीजीपी का स्वागत किया. इसके बाद वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस पहुंचे. सर्किट हाउस में डीजीपी ने डीआइजी एवं दोनों एसपी से बातचीत के बाद वह पुलिस लाइन पहुंचे. डीजीपी ने एक जुलाई को लागू होने वाले कानून के संबंध में जानकारी दी तथा गंभीरता पूर्वक काम करने पर बल दिया. इसके बाद डीजीपी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली. इसके बाद आवश्यक निर्देश देने के बाद विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से बताया. इस दौरान डीजीपी ने कई अन्य मुद्दों पर भी जानकारी दी. उन्होंने अपने कर्तव्य का गंभीरता पूर्वक निर्वहन करने के साथ ही एक जुलाई से प्रभावी होने वाले कानून सही तरीके से निर्वहन करने का निर्देश दिया. हालांकि मीडिया कर्मियों को डीजीपी के कार्यक्रम से दूर रखा गया. इससे पहले पुलिस लाइन पहुंचने पर डीजीपी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version