जिले के 12 केंद्रों पर 22 व 23 जून को होगी पॉलिटेक्निक की परीक्षा

जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर 22 एवं 23 जून को पॉलिटेक्निक की परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. यह बातें कारगिल भवन में परीक्षा को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए डीएम रोशन कुशवाहा ने कहीं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 11:30 PM
an image

बेगूसराय. जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर 22 एवं 23 जून को पॉलिटेक्निक की परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. यह बातें कारगिल भवन में परीक्षा को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए डीएम रोशन कुशवाहा ने कहीं. 22 जून को पीई (पॉलीटेक्निक अभियंत्रण) की परीक्षा एक पाली में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 01:15 बजे तक आयोजित होगी. जबकि 23 जून को प्रथम पाली में पीएम (इंटरमीडिएट स्तरीय) परीक्षा सुबह 11:00 बजे से दोपहर 01:15 बजे तक वहीं दूसरी पाली में पीएमएम (माध्यमिक स्तरीय) परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से शाम 04:15 बजे तक आयोजित होगी. परीक्षार्थियों के प्रवेश के लिये सुबह 07:00 बजे से परीक्षा केंद्र का द्वार खोल दिया जायेगा. परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड एवं गहन जांच करके ही परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जायेगा. परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल, पेजर, ब्लूटूथ आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूरी तरह से पावंदी रहेगी. वहीं सभी परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी. बैठक में स्थापना उपसमाहर्ता विजय कुमार, सदर एसडीओ राजीव कुमार समेत संबंधित पदाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक मौजूद थे. जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर 22 एवं 23 जून को पॉलटेक्निक प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा केंद्रों में एमआरजेडी कॉलेज विष्णुपुर, बीपी इंटर स्कूल, ओमर गर्ल्स प्लस टू स्कूल, अपग्रेडेड हाइयर सेकेंडरी स्कूल भर्रा, जेके प्लस टू स्कूल, बीएसएस कॉलेजिएट प्लस टू स्कूल, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सुशील नगर, उत्क्रमित हाइस्कूल असुरारी, युएमएस बथौली, आरएमजी प्लस टू स्कूल बीहट, आरबीएसएस प्लस टू स्कूल हरपुर एवं उत्क्रमित उच्यतर माध्यमिक विद्यालय जेमरा शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version