बरौनी. मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत नगर परिषद बीहट क्षेत्र के वार्ड 02एवं वार्ड 12 के दो पोखर का सौंदर्यीकरण कार्य बहुत जल्द शुरू किया जायेगा. उक्त बातें नप बीहट उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने कही. उपमुख्य पार्षद ने जानकारी दिया कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत के नप बीहट वार्ड संख्या 02 मालती पोखर का 99 लाख 98 हजार 550 रुपये एवं नप बीहट वार्ड संख्या 12 हाजीपुर पोखर का 98 लाख 98 हजार 188 रुपये की राशि से सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल गयी है.
मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत होगा कार्य
उन्होंने बताया कि बहुत जल्द दोनों पोखर के सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य की शुरुआत की जायेगी. कहा कि एपीएसएम काॅलेज स्थित पोखर, विरखा पोखर, शिवाला पोखर के सौंदर्यीकरण का कार्य अगले वित्तीय वर्ष में किया जायेगा. मालती पोखर और हाजीपुर पोखर सौंदर्यीकरण होने से छठ पूजा करने घाट पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा नहीं होगी.उपमुख्य पार्षद ने लिया जायजा
सौंदर्यीकरण में सीढ़ी, बैठका, लाइट एवं बैरिकेडिंग सहित अन्य कार्य किया जायेगा. जिसके बाद दोनों पोखर अपने क्षेत्र के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा और लोग सुबह- शाम बैठने और टहलने का भी आनंद ले सकेंगे. जिसकी पूरी व्यवस्था को लेकर नगर परिषद बीहट प्रयासरत है. वहीं दोनों पोखर के सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य की स्वीकृति की सूचना के बाद नगर परिषद बीहट उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने वार्ड संख्या दो मालती पोखर और वार्ड 12 के हाजीपुर पोखर पर पहुंचकर कर जायजा भी लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है