Begusarai News : प्रसव के तुरंत बाद प्रसूता की मौत, परिजनों ने शव के साथ रोड जाम कर किया हंगामा

Begusarai News : पीएचसी में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. घटना शनिवार के सुबह की है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 9:26 PM

नावकोठी. पीएचसी में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. घटना शनिवार के सुबह की है. मृतका प्रसूता पहसारा पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 10 ररिऔना की लालबहादुर यादव की 19 वर्षीया पत्नी लुखिया देवी है. प्रसूता की मौत पर परिजनों ने चिकित्सकीय दल पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. मृतका के शव को पीएचसी गेट के सामने रखकर पहसारा-बगरस पथ जामकर आवागमन ठप कर दोषी चिकित्सक को सजा देने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना पाकर पुलिस इंस्पेक्टर आनंद कुमार, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, सब इंस्पेक्टर मनोज प्रसाद दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात की. मुखिया राष्ट्रपति कुमार, दिनेश यादव, जिप प्रतिनिधि डाॅ राजेन्द्र शर्मा, वार्ड सदस्य मो सलमान, कन्हैया कुमार, इमरोज राना, मो अमजद, मुकेश कुमार पासवान आदि ने आक्रोशित परिजनों को धीरज बंधाया. घटना में संलिप्त दोषियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई कराने का भरोसा दिया तथा समझा-बुझाकर सड़क जाम को समाप्त कराया. लगभग दो घंटे बाद यातायात सामान्य हुआ. परिजन ने बताया कि लुखिया देवी को 31 अक्टूबर को प्रसव पीड़ा प्रारंभ हुई थी. आशा रिंकी के साथ उसे पीएचसी लाया गया. जांच के बाद फाल्स पेन कहकर पीएचसी से घर भेज दिया गया. पुनः शुक्रवार 1 नवंबर को प्रसव पीड़ा प्रारंभ हुई. प्रसव के लिए लगभग 11.30 बजे पूर्वाह्न उसे पीएचसी में भर्ती किया गया. शनिवार की सुबह उसने प्रथम पुत्र को जन्म दिया. चिकित्सकीय टीम के सदस्यों ने बताया कि प्रसव के क्रम में नवजात शिशु का सिर बाहर निकला. इसी क्रम में प्रसव टेबल पर वह बेहोश हो गयी. इस दौरान उसे होश में लाने का प्रयास किया गया. स्थिति नाजुक देख उसे सदर अस्पताल, बेगूसराय रेफर किया गया. इसी बीच वह दम तोड़ दी. उसके निधन की खबर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ पीएचसी में जमा हो गयी. पीएचसी में स्वजनों का लगभग एक घंटे तक लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर हाइवोल्टेज ड्रामा होता रहा. दोषियों को सजा देने की मांग कर सड़क जाम कर दिया. स्वजनों को जनप्रतिनिधियों के द्वारा काफी देर तक समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया गया. इस बीच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रामनरेश शर्मा छुट्टी पर थे. एबुलेंसकर्मी भी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार से ही हड़ताल पर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version