करेंट लगने से प्राइवेट बिजली मिस्त्री की मौत, मची अफरातफरी
बीहट चांदनी चौक दुर्गा मंदिर के समीप शुक्रवार को ट्रांसफार्मर के पोल पर चढ़ कर बिजली ठीक करने के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी
बीहट. बीहट चांदनी चौक दुर्गा मंदिर के समीप शुक्रवार को ट्रांसफार्मर के पोल पर चढ़ कर बिजली ठीक करने के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार तेघडा़ थाना क्षेत्र के खिदिरचक वार्ड-3 निवासी चरित्र यादव के करीब 27 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार सुशीला कंसट्रक्शन में संवेदक के अधीन प्राइवेट बिजली मिस्त्री का काम करता था.शुक्रवार को वह पोल पर चढ़ कर बिजली ठीक कर रहा था. इसी दौरान करंट लगने से पोल पर ही उसकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि जब ट्रांसफॉर्मर के ऊपर चढ़ कर ज्योहिं काम करना शुरू किया तो जोर से चिंगारी निकालने की आवाज आई तो लोगों ने देखा कि वहां युवक का शरीर ऊपर हवा में झूल रहा है.घटना के बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.लोगों ने बताया कि तत्काल उसे नीचे उतारकर बरौनी के एक अस्पताल में ले जाया गया.जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना से आक्रोशित परिजन मुआवजे की मांग करते हुए शव को ऑटो पर लादकर बीहट पहुंच गये.मृतक को एक पांच साल का बेटा और दो छोटी-छोटी बेटी है.जिसके सिर से पिता का साया सदा के लिए उठ गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है