Begusarai News : सेवानिवृत्त शिक्षिका के घर से एक लाख नकद समेत लाखों की संपत्ति की चोरी
Begusarai News : प्रखंड की मंसूरचक पंचायत स्थित फाटक चौक वार्ड-नौ में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने सेवानिवृत शिक्षिका कुमारी शशिकला के घर में अज्ञात चोरों ने छत पर चढ़कर आंगन में प्रवेश कर घर का ताला तोड़ सभी कीमती समान लेकर भाग निकला.
मंसूरचक. प्रखंड की मंसूरचक पंचायत स्थित फाटक चौक वार्ड-नौ में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने सेवानिवृत शिक्षिका कुमारी शशिकला के घर में अज्ञात चोरों ने छत पर चढ़कर आंगन में प्रवेश कर घर का ताला तोड़ सभी कीमती समान लेकर भाग निकला. संबंध में सेवानिवृत शिक्षिका कुमारी शशिकला ने बताया कि ताला बंद कर रविवार को वे अपने रिश्तेदार के यहां मुजफ्फरपुर चली गयी थी.
मंसूरचक पंचायत स्थित फाटक चौक वार्ड-नौ की घटना
बताया जब दूसरे दिन दोपहर बाद घर पहुंची, तो सभी घर के ताले टूटे हुए थे सभी सामान बिगड़ा हुआ था. गोदरेज के लाकर में रखे पच्चीस ग्राम सोने के जेवर, करीब एक सौ ग्राम चांदी के जेवर व एक लाख नकद चोरों ने चोरी कर लिया. शिक्षिका ने बताया कि चोर छत के रास्ते घर में प्रवेश किया था.मंसूरचक क्षेत्र में चोरी की लगातार घटनाओं से लोगों में डर
घटना की जानकारी मिलने पर मुखिया प्रतिनिधि अरमान कुरैशी पहुंचे और चोरी की जानकारी पुलिस को दी. पिछले वर्ष अक्टूबर माह में भी इस घर को चोरी हुआ था. घटना की सूचना पर मंसूरचक पुलिस दो घंटे बाद घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जांच में जुटी हैं. मंसूरचक क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं से लोग आहत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है