14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी

Begusarai News : मंझौल थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटना बदस्तूर जारी है.

चेरियाबरियारपुर. मंझौल थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटना बदस्तूर जारी है. जबकि बड़ी सफाई के साथ चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. जानकारी के अनुसार विगत एक सप्ताह के दौरान तीसरी बार चोरों ने घटना को अंजाम देकर स्थानीय पुलिस को खुली चुनौती पेश कर रही है. ताज़ा मामला मंझौल पंचायत 01 एक कमला गांव से जुड़ा है. जहां परदेश में रह रहे एक गृहस्वामी के बंद पड़े घर पर चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. चोरी हुई घर के मालिक की पहचान मंझौल पंचायत एक के वार्ड 15 निवासी मो रहमत के रूप में हुई है. बताया जा रहा है वह अपने बाल-बच्चों के साथ परदेश में रहता है. शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों की जानकारी पर पहुंची मंझौल पुलिस ने घटनास्थल पर गहन जांच पड़ताल किया है. घटना में चोरी किये गए सामान का सही आकलन गृहस्वामी के आने के बाद ही हो सकेगा. छानबीन के क्रम में पता चला है कि चोर मुख्य द्वार का दरवाजा से घर के भीतर प्रवेश किया, जहां कमरे की कुंडी तोड़कर अंदर रखे ट्रंक के सामानों की चोरी कर ली. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कमरा में बर्तन और कपड़ा यत्र-तत्र बिखरे पड़े हुए हैं. ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि चोर कितने की संख्या में थे. स्थानीय लोगों की मानें तो मुख्य रूप से मोटर और कीमती जेवर पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया है. मंझौल थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि कमला में चोरी का मामला सामने आया है. घर के लोग बाहर रहते हैं. आने के बाद आवेदन मिलने पर एफआइआर दर्ज की जायेगी. फ़िलहाल मामले की गहन छानबीन की जा रही है.

बीते 24 व 26 नवंबर को भी चोरों ने बंद घर को बनाया था निशाना

मंझौल थाना क्षेत्र में विगत 26 नवंबर को भी चोरों ने आतंक मचाते हुए दरवाज़े पर खड़ी एक मोटरसाइकिल की चोरी कर ली गई थी. उक्त चोरी की घटना मंझौल बाबा टोला स्थित शिव नीर प्लांट पर से की गई थी. इस संबंध में शिव नीर प्लांट संचालक सह बाइक मालिक रविशंकर सिंह ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की रात करीब 11 बजे रोज की तरह अपना बाइक पानी प्लांट के सामने लगाकर सोने चले गए. सुबह जब 6 बजे जगे. तो अपने पानी प्लांट पर लगे काला रंग का पैसन प्रो बाइक बीआर 09 पी 8363 लगा हुआ नहीं पाया. वहीं दूसरी घटना 24 नवंबर को पबड़ा पंचायत के रामचंद्र शर्मा के पुत्र सागर शर्मा के सूना घर में चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया था. फलत: चोरों के आतंक को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है. जबकि पुलिस अब तक चोरों का सुराग पता लगाने में विफल है. ऐसे में पुलिस प्रशासन पर सवाल उठना लाजिमी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें