Begusarai News : मुख्य द्वार सहित घर के छह कमरों का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति की चोरी

Begusarai News : थाना क्षेत्र के पबड़ा में एक सुने घर को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 9:58 PM

मंझौल. थाना क्षेत्र के पबड़ा में एक सुने घर को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने घर के चहारदीवारी से फांदकर मुख्य द्वार का ताला सहित आधे दर्जन ताला तोड़कर चोरी की है. इस दौरान घर मे रखे कीमती सामान, जेवर सहित अन्य मूल्यवान वस्तुओं पर चोरों ने हाथ साफ की है. घटना की सूचना पर मंझौल पुलिस के अधिकारी विशम्भर सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. बताया जा रहा है कि घर के लोग तीन महीना पहले अपने ही एक गोतिया को घर की चाबी देकर दिल्ली चले गए. इस दौरान मौजूद मौजूद स्थानीय युवा उदय कुमार ने बताया कि स्थानीय लोग ही चोरी की घटना को अंजाम दिया है. वे नई दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहते हैं तथा 3 महीने पहले ही वह अपने गांव वाले घर से दिल्ली गए हैं. रविवार की सुबह घर के बाउंडरी के अंदर खेतों में सब्जी रोपने वाली महिला ने घर का ताला टूटा हुआ देखकर इसकी सूचना मोहल्लेवासियों को दी. तब हमलोग यहां पहुंचे हैं. गृह स्वामी को फोन से सूचना दी गई है. वह दिल्ली से निकल गए हैं. स्थानीय वार्ड 7 के सदस्य मो शमशुल ने कहा रात में मोहल्ले में शादी थी. फलत: गाने के शोर का फायदा उठा चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. घटनास्थल पर जांच के दौरान मौजूद पुलिस अधिकारी विशम्भर सिंह ने बताया कि लोगों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली गई है. घर का मालिक दिल्ली में है. आने पर लिखित आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. अपने स्तर से जांच और छानबीन किया जा रहा है. घर वाले के आने पर चोरी हुए सामानों का पता चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version