घर के दरवाजे पर लटका रहा ताला और खिड़की तोड़ 12 लाख की संपत्ति की हो गयी चोरी

चोरों ने एक किरायेदार के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया. लगभग 12 लाख रुपये के जेवरात व सामानों की चोरी की बात सामने आ रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 9:54 PM
an image

बेगूसराय. चोरों ने एक किरायेदार के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया. लगभग 12 लाख रुपये के जेवरात व सामानों की चोरी की बात सामने आ रही है. घटना नगर थाना क्षेत्र के वार्ड-40 सहजानंद नगर की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि घर के सभी लोग घर गए हुए थे. जब दो दिन बाद घर से लौटा तो घरबके दरवाजे पर ताला लटका हुआ ही था. जब ताला खोलकर घर प्रवेश किया तो खिड़की टूटा हुआ था. उसके बाद घर में रखे गोदरेज के लॉकर टूटे हुए थे. लगभग 12 लख रुपए मूल्य के समान के चोरी की बात सामने आ रही है. इस बारे में घर वालों ने नगर थाने में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की गुहार लगायी है. इस संबंध में पीड़ित जयन्त कुमार ने घटना के बारे में पुलिस को पूरी बात बताई. पुलिस शिकायत मिलती ही घटना स्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी जांच करते हुए जांच शुरू कर दी है. ज्ञात हो कि इन दिनों जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. जिससे लोगों में दहशत बना हुआ रहता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि रात्रि गश्ती के नाम पर पुलिस महज खानापूर्ति करती है. जिसके चलते लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में चोर गिरोह कामयाब हाे रहा है. पिछले एक माह के अंदर दर्जनों जगहों पर चोरों ने घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे रखा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version