16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : सेवानिवृत्त शिक्षक के घर से 24 लाख नकद समेत 50 लाख की संपत्ति की चोरी

Begusarai News : थाना क्षेत्र के भगतपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड आठ प्रशांतनगर मुहल्ले स्थित एक सेवानिवृत्त शिक्षक के घर से विगत चार सितंबर की रात अज्ञात चोर के द्वारा करीब पचास लाख की चोरी कर लिये जाने का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है.

बलिया. थाना क्षेत्र के भगतपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड आठ प्रशांतनगर मुहल्ले स्थित एक सेवानिवृत्त शिक्षक के घर से विगत चार सितंबर की रात अज्ञात चोर के द्वारा करीब पचास लाख की चोरी कर लिये जाने का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है. जिसमें नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरात भी शामिल हैं. जो वारदात पीड़ित के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. शातिर चोर करीब एक घंटे तक घर में रहकर वारदात को अंजाम देता रहा और निकलते समय हाथ में तीन बैग लेकर आराम से निकल गया. जबकि घर वालों को इसकी भनक भी नहीं लग सकी. चोरी की यह घटना पीडि़त के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हैं. चोरी की इस घटना का पता पीडि़त परिवार को गुरूवार को तब लगी जब वह रूपये लेने कमरे में गया. गोदरेज खोलने पर पाया कि रूपये सहित सभी जेबरात गायब थे. गुरूवार को थाना में दिये आवेदन में पीडि़त सेवानिवृत शिक्षक चंद्रदेव कुंवर के पुत्र राम सुमन कुमार ने बताया है कि चमरिया मैदान स्थित चौधरी मार्केट में फिनो पेमेंट्स बैंक का संचालन करता हूं. विगत 02 सितंबर को अपने पड़ोस के मित्र से 20 लाख रुपये नकद बैंक संचालन को लेकर उधार लिया था. जो रुपये मेरी पत्नी के द्वारा मेरे सामने गोदरेज में रख दिया था. इस गोदरेज में पूर्व से चार लाख रुपये नगद पहले से रखा हुआ था. उन्होंने आवेदन में 24 लाख रुपये नगद, लगभग तीन सौ ग्राम सोने के जेवरात जिसकी बाजार मूल्य करीब 18 लाख 50 हजार एवं डेढ़ किलो चांदी के वर्तन जिसकी बाजार मूल्य 10 लाख 5 हजार चोरी होने की बात बतायी है. उन्होंने सोने-चांदी के जेबरात विभिन्न अवसरों पर उपहार स्वरूप ससुराल से मिलने की बात बताई है. गुरुवार को जब अपना रुपये लेने कमरे में गया तो गोदरेज खोलने पर देखा की सोना, चांदी एवं नगदी गायब थे. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच में पाया कि 04 सितंबर को रात्री करीब एक बजे एक नकाबपोश हमारे मकान में प्रवेश किया. जो करीब एक घंटे तक मकान में रह बारदात को अंजाम देकर हाथ में तीन थैला लेकर मकान से बाहर निकल दक्षिण दिशा की ओर चला गया. पीड़ित ने थानाध्यक्ष से प्राथमिकी दर्ज कर चोरी गयी सामान की बरामदगी की गुहार लगायी है. इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस के द्वारा पूछताछ के लिये एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. जबकि पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोर की पहचान में जुट चुकी है. हालांकि पीडि़त के द्वारा पुलिस से एफएसएल टीम को बुलाने का भी आग्रह किया गया है, ताकि चोर की पहचान हो सके और चोरी गयी सामान की भी बरामदगी हो सके. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी की घटना हुई है. जो सीसीटीवी कैमरे में कैद है. पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें