Beguasari News : घर के दरवाजे का ताला काटकर दो लाख की संपत्ति की चोरी

Beguasari News : प्रखंड के बहरामपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 स्थित नैपुर गांव में सोमवार की रात चोरों ने घर के दरवाजे का ताला काट कर नगद जेवरात सहित लाखों की संपत्ति लेकर फरार हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 10:01 PM

मंसूरचक. प्रखंड के बहरामपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 स्थित नैपुर गांव में सोमवार की रात चोरों ने घर के दरवाजे का ताला काट कर नगद जेवरात सहित लाखों की संपत्ति लेकर फरार हो गया. घटना के संबंध में पीड़ित किसान 75 वर्षीय रामदेव सिंह ने बताया कि 17 नवंबर को एक समारोह में भाग लेने अपने रिश्तेदार के यहां गये थे. मंगलवार को घर वापस करीब आठ बजे आते ही दरवाजा का ताला काटा था.जब के अंदर घर में प्रवेश किया तो सभी सामान बिखरा हुआ, जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पाया. घर के सभी बक्सा, गोदरेज,दीवान तोड़कर नगदी जेबरात, महंगे बर्तन, कपड़ा एवं जमीन के सभी कागजात गायब था. पीड़ित ने बताया कि सामानों का मिलान किया जा रहा है कितने रुपये नगद और कितने रुपये के समान की चोरी हुई है. उन्होंने बताया कि मेरा दोनों पुत्र बाहर रहता है. मैं और मेरी पत्नी घर में रहते हैं .मैं अपनी पत्नी के साथ पुत्री के यहां एक समारोह में भाग लेने गया था तो यह घटना घटी. उन्होंने उक्त घटना में करीब दो लाख की संपत्ति चोरी की बात कही हैं .घटनास्थल पर बछवारा थानाध्यक्ष विवेक भारती, प्रद्युमन सिंह, राहुल पासवान अन्य घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जांच में जुट गये हैं. थानाध्यक्ष भारती ने बताया कि संदिग्धों की पहचान की जा रही है शीघ्र ही सफलता मिलने की बात कही. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज की प्रक्रिया जारी थी. इधर इस घटना को लेकर राजद के वरिष्ठ नेता रविनंदन सिंह, बहरामपुर पंचायत के मुखिया धर्मवीर सिंह कुंदन सहित अन्य ने बताया कि नैपुर गांव में घर में प्रवेश कर चोरी की घटना पहली बार हुई हैं.उक्त लोगों ने पुलिस प्रशासन से घटना में संलिप्त चोरों का पर्दाफाश कर कड़ी सजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version