Begusarai News : मोसादपुर प्राथमिक विद्यालय की शिफ्टिंग के विरोध पर तीसरे दिन भी हंगामा, रोड जाम
Begusarai News : एनएच के सर्विस लेन की जद में आ रहे प्राथमिक विद्यालय, मोसादपुर के कुछ अंश को तोड़े जाने को लेकर तीसरे दिन भी गतिरोध जारी रहा.
बीहट. एनएच के सर्विस लेन की जद में आ रहे प्राथमिक विद्यालय, मोसादपुर के कुछ अंश को तोड़े जाने को लेकर तीसरे दिन भी गतिरोध जारी रहा. इसको लेकर एक बार फिर स्कूल के बच्चे और ग्रामीण सड़क पर उतर कर आवागमन को ठप कर दिया. मौके की नजाकत को देखते हुए सदर एसडीओ राजीव कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम के साथ विद्यालय परिसर पहुंचकर ग्रामीणों से फीडबैक लिया. मौके पर सदर एसडीपीओ-2 भास्कर रंजन, सीओ सूरजकांत,जीरोमाइल सर्किल अवर निरीक्षक राजेश कुमार, बरौनी रिफाइनरी थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह के अलावे मोसादपुर मुखिया राकेश कुमार कई वार्ड सदस्य और समाजसेवी सोनू शंकर सहित अन्य मौजूद थे. वहीं इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी. जिन्होंने बच्चों की सुरक्षा के साथ पढ़ाई और बिना बनाये विद्यालय के कमरों को तोड़े जाने का सख्त विरोध दर्ज कराया. वहीं सदर एसडीओ ने कहा लोगों की मांग थी कि स्कूल यथावत इसी जगह परसंचालित हो और कहीं अन्यत्र शिफ्ट नहीं किया जाय. उनकी मांगों को ध्यान में रखते हुए बरौनी सीओ को निर्देश दिया गया है कि इसी गांव में कहीं सरकारी जमीन उपलब्ध है तो आज ही रिपोर्ट करें.उन्होंने बताया कि एनएचएआइ द्वारा 40 लाख दे दिया गया है,जहां भी उपयुक्त होगा वहां पर स्कूल बना दिया जायेगा.एक सप्ताह के अंदर मार्किंग किये गये जगह पर बाउंड्री का निर्माण करा दिया जायेगा उसके बाद ही वहां स्कूल का संचालन हो पायेगा. जिला प्रशासन की कोशिश रहेगी कि विद्यालय इसी गांव में रहे. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा एनएच पर स्कूल का रहना बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं है. वहीं लोगों को गलतफहमी है कि दूसरी जगह स्कूल को शिफ्ट किया जा रहा है. बच्चों की सुरक्षा को लेकर तत्कालिक व्यवस्था के तहत हरपुर में वैकल्पिक व्यवस्था कराया गया है.जमीन मिलते ही सभी संसाधनों के साथ अच्छा विद्यालय भवन बनेगा.विदित हो कि इस विद्यालय में कुल नामांकित बच्चों की संख्या 185 है और 130 से लेकर 155 तक बच्चों की औसत उपस्थिति होती है.एचएम समेत कुल सात शिक्षक इस विद्यालय में कार्यरत हैं. एचएम सीता देवी ने बताया कि बीईओ के निर्देशानुसार मध्य विद्यालय हरपुर में तत्काल प्राथमिक विद्यालय मोसादपुर को संचालित किया जा रहा है.दो दिसंबर से ही प्राथमिक विद्यालय मोसादपुर को मध्य विद्यालय हरपुर के दो कमरे में संचालित किया जा रहा हैलेकिन अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेज रहे हैं.बुधवार को भी करीब 30 बच्चे विद्यालय आये.उन्हें अभिभावक अपने साथ ले गये.बच्चों को जब एचएम तथा अन्य शिक्षकों ने रोकने कोशिश की तो अभिभावक बच्चों को सकुशल घर पहुंचाने की शर्त्त पर बच्चों को विद्यालय में छोड़ने की बात कही. सदर एसडीओ राजीव कुमार ने विद्यालय के समीप कई खाली जगहों का निरीक्षण कर सीओ से जमीन संबंधी जानकारी प्राप्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है