मटिहानी. मटिहानी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समीप भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने नौ सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया. धरना की अध्यक्षता अर्जुन सदा ने की, धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रखंड अंतर्गत मनियप्पा पंचायत रामपुर पंचायत के दलित महादलित पिछड़ा जाति व अतिपिछड़ा जाति समुदाय व्यापक पैमाने पर आवास योजना के लाभ से वंचित है, जबकि केंद्र सरकार ने 2022 तक सबको पक्का मकान देने का वादा किया था. अविलंब सभी को पक्का मकान देने, प्रखण्ड अंतर्गत दर्जनों गांव बाढ की चपेट में है व्यापक पैमाने पर फसलों की क्षति हुई है तथा पशुचारे का अभाव दिख रहा है. वहां राहत कार्य को तेज करते हुए फसल क्षति की मुआवजा दिया जाए, जाति जनगणना के बाद 95 लाख परिवारों को बिहार सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे सूचीबद्ध किया है और इन परिवारों को लघु उद्यमी योजना अंतर्गत दो लाख रुपये अनुदान की घोषणा की है प्रखंड अंतर्गत ऐसे परिवारों का डाटा निकाल कर यथाशीघ्र अनुदान दिया जाए, वृद्धा ,विधवा, दिव्यांगजन ,पेंशन का नियमित भुगतान की गारंटी करते हुए इस राशि को प्रतिमा कम से कम 3000 मासिक देने, स्मार्ट मीटर लूट तंत्र का बन चुका है व्यापक स्तर पर स्मार्ट मीटर का विरोध जारी है स्मार्ट मीटर को खारिज कर बिजली बिल में फर्जीबाड़े की जांच कराने, राशन कार्ड में नाम हटाने की प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए छूटे हुए व्यक्ति का नाम राशन कार्ड में जोड़ने तथा पात्रता रखने वाले परिवारों का भ्रष्टाचार मुक्त राशन कार्ड बनाने,गरीब परिवार को 70 हजार रुपए से काम का आय प्रमाण पत्र बनाने में आनाकानी एवं टालमटोल पर रोक लगाने सहित अन्य मंगों को लेकर जोरदार आवाज बुलंद किया. धरना में राजेश श्रीवास्तव, चंद्रदेव वर्मा, सोमर सदा, राजेंद्र पंडित, सुनील राय,मुसहरू पासवान,दशरथ पासवान,सुदामा देवी, अनीता देवी, ममता देवी, लक्ष्मी देवी, शिवपूजन सदा,लूखो साह,विपत सदा, सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है