21.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : मिलावटी मावे से बनीं मिठाइयां व नकली घी की बिक्री पर रोक के लिए किया प्रदर्शन

Begusarai News : दुर्गा पूजा और दीपावली के अवसर पर बेगूसराय के बाजारों में बड़े पैमाने पर बनने वाली मिलावटी मावे से बनी मिठाइयां और नकली घी की बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को वीर कुंवर सिंह चौक पर विरोध प्रदर्शन किया.

बेगूसराय. दुर्गा पूजा और दीपावली के अवसर पर बेगूसराय के बाजारों में बड़े पैमाने पर बनने वाली मिलावटी मावे से बनी मिठाइयां और नकली घी की बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को वीर कुंवर सिंह चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर छापामारी दस्ते का गठन कर मिलावटी मावे से बनी मिठाई और नकली घी बेचने वाले दुकानदारों कठोर कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष समीर सिंह चौहान ने कहा कि मेले के लिए दो-चार दिन का ही समय बचा हुआ है. हमारे कई बार के आंदोलन के बावजूद अभी तक किसी भी मिठाई दुकान पर छापेमारी नहीं हुई. सैंपल कलेक्ट नहीं किया गया. जिससे क्षेत्र की जनता में गंभीर मायूसी और आक्रोश का माहौल व्याप्त है. जब त्योहारों के अवसर पर दूध का उत्पादन नहीं बढ़ता तो मिठाई का उत्पादन कैसे बढ़ जाता है.मिलावटी मावे से बनी मिठाइयां लोगों के स्वास्थ्य प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं. डिटर्जेंट और यूरिया मिलाकर नकली मावा तैयार किया जा रहा है. हानिकारक रसायनों के द्वारा नकली घी तैयार करके उसमें मिठाइयों का उत्पादन किया जा रहा है. चांदी की जगह अल्मुनियम वर्क का प्रयोग किया जा रहा है. जिससे लोगों के हार्ट, लीवर और किडनी पर बहुत गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं. तात्कालिक प्रभाव के तौर पर स्किन इन्फेक्शन हो सकता है. हम लोगों के आंदोलन के बाद जब किसी दुकानदार पर कार्रवाई होती भी है तो सैंपल का रिजल्ट सार्वजनिक नहीं किया जाता. लेनदेन कर सब कुछ मैनेज कर लिया जाता है. हम लोग उड़न दस्ते का गठन कर मिठाई और मिलावटी घी बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करने की मांग करते हैं. मौके पर राजा कुशवाहा, दिनेश पासवान, अखिलेश साहनी, मोहम्मद सत्तार, मोहम्मद अफजल, अनिल पासवान,सुरेंद्र सिंह, विमल राम, राजेंद्र महतो, अशोक राम के साथ अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें