Begusarai News : बरौनी के रास्ते कटिहार, छपरा व न्यू जलपाइगुड़ी के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

Begusarai News : दीपावली एवं छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा बरौनी जंक्शन होकर कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 9:30 PM
an image

बरौनी. दीपावली एवं छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा बरौनी जंक्शन होकर कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इस संबंध में विभागीय जानकारी देते हुए हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 05739/05740 पटना-न्यूजलपाईगुड़ी-पटना स्पेशल ट्रेन सिलीगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, बरौनी, मोकामा के रास्ते न्यूजलपाइगुड़ी और पटना जं. के मध्य गाड़ी संख्या 05739/05740 पटना-न्यूजलपाइगुड़ी-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इस स्पेशल ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06 कोच, तृतीय वातानुकूलित इकोनोमी श्रेणी का 01 कोच एवं शयनयान श्रेणी के 06 कोच होंगे. यह स्पेशल 02 नवंबर से 30 नवंबर तक न्यूजलपाइगुड़ी एवं पटना जं. से प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी. गाड़ी सं. 05740 न्यूजलपाइगुड़ी-पटना स्पेशल न्यूजलपाईगुड़ी से शनिवार को 05.00 बजे खुलकर उसी दिन 17.40 बजे पटना जं. पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 05739 पटना-न्यूजलपाईगुड़ी स्पेशल शनिवार को पटना जं. से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 09.30 बजे न्यूजलपाईगुड़ी पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 05744/05743 कटिहार-छपरा-कटिहार स्पेशल नवगछिया, मानसी, खगड़िया, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर सोनपुर के रास्ते कटिहार और छपरा के मध्य गाड़ी संख्या 05744/05743 कटिहार-छपरा-कटिहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन कटिहार से 27 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार, रविवार एवं सोमवार को तथा छपरा से 28 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार, सोमवार एवं मंगलवार को किया जायेगा. गाड़ी सं. 05744 कटिहार-छपरा स्पेशल कटिहार से 16.00 बजे खुलकर देर रात्रि 00.20 बजे छपरा पहुंचेगी. वापसी में 05743 छपरा-कटिहार स्पेशल छपरा से 04.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन से 12.30 बजे कटिहार पहुंचेगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण श्रेेणी के 05 कोच होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version