पंप संचालकों ने पेयजलापूर्ति कार्य किया ठप, पानी के लिए मचा हाहाकार

मुख्यमंत्री हर घर नल का जल योजना से जुड़े मेघौल पंचायत के पम्प संचालकों ने रविवार से पेयजलापूर्ति कार्य ठप कर दिया

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 9:45 PM

खोदावंदपुर. मुख्यमंत्री हर घर नल का जल योजना से जुड़े मेघौल पंचायत के पम्प संचालकों ने रविवार से पेयजलापूर्ति कार्य ठप कर दिया. भीषण गर्मी में पेयजल नहीं मिलने से लोगों के बीच पानी के लिए हाहाकार मच गया है. मुख्यमंत्री हर घर नल का जल योजना से जुड़े ठेकेदार की मनमानी और बकाए पारिश्रमिक राशि का भुगतान नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए वार्ड स्तरीय पम्प संचालकों ने पेयजलापूर्ति बन्द कर दिया है. मेघौल पंचायत के पम्प संचालकों कन्हैया दास, धीरज कुमार, चंदन कुमार, इंद्रकांत मिश्र आदि ने बताया कि वेलोग पिछले तीन वर्षों से पंचायत में मुख्यमंत्री नल जल योजना के पम्पों का संचालन करते हैं. इसकी देखरेख पीएचइडी करती है.विभाग से जुड़े ठेकेदार के जिम्में पंप संचालकों की पारिश्रमिक राशि का भुगतान कार्य एवं मेंटनेंस कार्य है, परन्तु ठेकेदार द्वारा न तो मेंटनेंस किया जाता है और न ही पंप संचालकों का ससमय पारिश्रमिक राशि का भुगतान ही किया जाता है. ठीकेदार की मनमानी कार्यशैली की जानकारी कई वार विभाग के अधिकारियों को दी गयी, परन्तु समस्या का निदान नहीं हो सका. पम्प संचालकों ने बताया कि पिछले दिनों भी विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर उनलोगों ने ठेकेदार की मनमानी की जानकारी दी थी. बकायी पारिश्रमिक राशि के भुगतान करवाए जाने की मांग की गयी थी, परन्तु इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, जिसके कारण वेलोग रविवार से अपना कार्य ठप कर दिए हैं. पम्प संचालकों ने बताया कि मांगे पूरी होने तक पंचायत में पेयजलापूर्ति कार्य ठप रहेगा जिसकी सारी जवाबदेही विभागीय अधिकारियों की होगी.

Next Article

Exit mobile version