यूटीएस ऑन मोबाइल एप के लिए बाध्य सीमा 20 किलोमीटर को रेलवे ने किया समाप्त
UTS On Mobile App: रेलवे ने हाल ही में एप से टिकट बुक करने की अधिकतम दूरी की बाध्य सीमा 20 किलोमीटर को भी अब समाप्त कर दिया है. जिससे यात्री किसी स्थान से अपना टिकट बुक कर सकता है.
UTS On Mobile App: रेलवे ने हाल ही में एप से टिकट बुक करने की अधिकतम दूरी की बाध्य सीमा 20 किलोमीटर को भी अब समाप्त कर दिया है. जिससे यात्री किसी स्थान से अपना टिकट बुक कर सकता है. वर्ष 2018 में शुरू हुई यूटीएस ऑन मोबाइल एप अब भारत में यात्रियों के लिये पहली पसंद बन चुकी है. यूटीएस ऑन मोबाइल एप से पूर्व के दिनों में नजदीकी रेलवे स्टेशन से 20 किलोमीटर दूरी तक टिकट बुक करने की सुविधा थी. जिसे रेलवे ने समाप्त करते हुये, कहीं से भी टिकट बुकिंग करने की सुविधा बहाल कर दी है.
UTS On Mobile App: वर्ष 2018 में शुरू हुई थी यूटीएस ऑन मोबाइल एप की सुविधा
रेलवे स्टेशन पर लंबी लाइन में खड़ा होकर जेनरल टिकट कटाने वाले यात्रियों की बढ़ती भीड़ का अध्ययन करते हुये रेलवे ने वर्ष 2018 में यूटीएस ऑन मोबाइल एप की सुविधा बहाल की थी. तब बेगूसराय समेत कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर ही यह सुविधा शुरू हो सकी थी. भारतीय रेलवे ने इंटरनेट कनेक्शन वाले स्मार्ट फोन यूजर्स को एप के माध्यम से जेनरल टिकट कटाने की नई सुविधा को इजात किया था. यह सुविधा अब पूर्व मध्य रेल के प्रत्येक स्टेशनों पर उपलब्ध करा दी गयी है. इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा के साथ ही जीपीएस सक्षम एंड्रॉइड एवं विंडो फोन रखने वाले व्यक्तियों के लिये यह सुविधा बेहद ही लाभदायक है.
UTS On Mobile App: डेढ़ किलोमीटर की सीमा के साथ शुरू हुई थी यूटीएस ऑन मोबाइल एप की सुविधा
यूटीएस ऑन मोबाइल एप की सुविधा शुरुआती समय मे डेढ़ किलोमीटर की सीमा के साथ शुरू की गयी थी. यानी, यात्री अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन परिसर पहुँचने से डेढ़ किलोमीटर पहले ही अपने स्मार्टफोन के जरिये यात्रा टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. जिसके बाद यूटीएस की परिधि को बढ़ाते हुये रेलवे ने इसे 05 किलोमीटर, फिर बाद में अधिकतम दूरी 20 किलोमीटर किया था. यानि रेलवे स्टेशन पहुंचने से 20 किलोमीटर पहले ही यात्री अपने एंड्रॉयड या विंडो फोन से मेल, सुपरफास्ट, एक्सप्रेस, जेनरल या प्लेटफार्म टिकट बुक कर यात्रा कर सकते थे.
UTS On Mobile App: स्टेशन परिसर में प्रवेश के साथ ही नहीं होगी टिकट बुकिंग
यूटीएस ऑन मोबाइल एप की एक और खासियत रेलवे ने तय कर रखी है. यह एप वैसे यात्रियों के लिये जिनके पास स्मार्टफोन तो है, लेकिन भीड़ में रेलवे के टिकट काउंटर पर खड़े रहकर टिकट कटाने का समय नहीं है. यूटीएस मोबाइल एप किसी भी रेलवे स्टेशन के परिसर में प्रवेश करने के साथ ही बुकिंग होना बंद हो जाता है. यहाँ तक कि प्लेटफार्म पर एवं ट्रेन में सफर के दौरान भी यूटीएस एप से टिकट बुकिंग नहीं कि जा सकती है. यह एप सिर्फ रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले ही यात्रा टिकट को बुक करने में सक्षम है.