18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घंटे रहें सतर्क! बिहार के 5 जिलों में होगी बारिश, IMD ने येलो अलर्ट किया जारी

Rain Alert: मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 घंटे में बिहार के 5 जिलों में बारिश की संभावना है. इसे लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.

Rain Alert: बिहार के कई हिस्सों से मॉनसून क विदाई शुरू हो चुकी है. जिसमें गोपालगंज, सिवान, आरा, बक्सर और औरंगाबाद जैसे जिले शामिल हैं. वहीं अन्य जिलों से भी एक हफ्ते के अंदर मॉनसून की विदाई हो जाएगी. इधर, मौसम विभाग के पटना केंद्र ने तत्कालिक पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के कम से कम पांच जिलों में अगले कुछ घंटों के दौरान बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है. इन जिलों के लिए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के अनुसार, अगले तीन घंटे के दौरान पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, लखीसराय, जमुई और बेगूसराय जिले के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की प्रबल संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तापमान में कोई खास बदलाव होने की उम्मीद नहीं हैं.

कैसा रहा मौसम

दरअसल, पश्चिम बंगाल और उसके आसपास चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र बना हुआ है. जिसके असर से राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना हुआ है. वहीं पिछले 24 घंटे की बात करें तो सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस सीतामढ़ी में दर्ज किया गए. वहीं राजधानी पटना में 33.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

इसे भी पढ़ें: Bihar Lightning: बिहार में वज्रपात ने मचाया कोहराम, युवक की गई जान, दो गाय भी मरी

तापमान होगा कम, बढ़ेगा वायु प्रदूषण

देश में मॉनसून के लौटने की प्रक्रिया जारी है. देश के पश्चिमी राज्यों व उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल इलाके तक मॉनसून लौट चुका है. पछिया हवा चलने से पहले 15 अक्तूबर तक ऊमस बनी रहेगी. इसके बाद पछिया हवा के असर से ही तापमान कम होने लगेगा. साथ ही हवा में प्रदूषण की मात्रा भी बढ़ती जायेगी.

Bihar Latest Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें