अहमदाबाद में मजदूरी करने गये रजौर के युवक की मौत

प्रखंड क्षेत्र के रजौर पंचायत के वार्ड छह निवासी विष्णु देव मुखिया के 44 वर्षीय पुत्र कपिल देव मुखिया की मौत अहमदाबाद में इलाज के दौरान हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 9:49 PM
an image

गढ़पुरा. प्रखंड क्षेत्र के रजौर पंचायत के वार्ड छह निवासी विष्णु देव मुखिया के 44 वर्षीय पुत्र कपिल देव मुखिया की मौत अहमदाबाद में इलाज के दौरान हो गयी. रविवार को उसका शव रजौर गांव स्थित मृतक के घर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी शोभा देवी एवं छोटे-छोटे बच्चों के चीख सुनकर आसपास का माहौल भी पूरी तरह से गमगीन हो गया था. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी ने बताया कि वह अहमदाबाद में घर में रंग पेंट करने का काम किया करते थे. एक सप्ताह पहले उन्हें बुखार आयी थी इसके बाद अस्पताल में उन्हें डेंगू बुखार होने की बात कहकर भर्ती करवाया गया और इसी क्रम में उनकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि घर में एकमात्र कमाने वाले व्यक्ति थे. जिनके सहारे परिवार का भरण पोषण हुआ करता था लेकिन उनकी मौत के बाद अब हम लोगों के सामने भुखमरी उत्पन्न होगा. छोटे-छोटे बच्चे भी खाने के लिए बेहाल रहेंगे. आसपास के लोग भी बच्चे एवं उसकी मां की चीत्कार से अपने आप को रोक नहीं पा रहे थे. घर के चौखट पर एंबुलेंस के पहुंचते ही मोहल्लेवासी इकट्ठा हो गये और सबके मुंह पर एक ही आवाज था कि अब इन सब बच्चों एवं मां को कौन संभालेगा कैसे इसकी परवरिश होगी. गांव मोहल्ले एवं सगे संबंधी के लोग मृतक के घर पहुंच कर उसे ढांढ़स दे रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version