पटना से सहरसा जा रही राज्यरानी एक्सप्रेस में ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, रेल लाइन पर परिचालन बाधित

बेगूसराय के लखमिनिया स्टेशन पर एक ट्रैक्टर और ट्रेन की टक्कर हो गई. ट्रैक्टर ने ट्रेन की बोगी में टक्कर मारी है. कोई हताहत नहीं हुआ है.

By Anand Shekhar | June 5, 2024 6:57 PM

Bihar Train Accident: पटना से सहरसा जा रही राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को बेगूसराय के लखमिनिया स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर हादसे का शिकार हो गई. यहां एक रेलवे का बालू लदा ट्रैक्टर अचानक से प्लेटफॉर्म पर आ गया और ट्रेन की बोगी से टकरा गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. ट्रेन के अंदर बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं. इस घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई.

ट्रेन से टकराया ट्रैक्टर

जानकारी के अनुसार लखमिनिया स्टेशन के पास ट्रैक एकटेन्शन का काम चल रहा है. जिसके लिए यह ट्रैक्टर बालू भरने का काम कर रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर किसी तरह प्लेटफॉर्म पर पहुंच गया और ट्रेन से टकरा गया. अब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर कैसे पहुंचा यह तो जांच का विषय है.

रेल लाइन पर परिचालन ठप

ट्रेन में ट्रैक्टर के टकराने के बाद आसपास के लोग भी घटनास्थल पर जमा हो गए. रेलवे की टीम भी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची. इसके बाद जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को हटवाने का काम शुरू किया गया. इस दौरान रेल लाइन पर एक घंटे तक रेल परिचालन ठप रहा. वहीं, इस हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है.

Also Read: सीएम नीतीश कुमार का पीएम नरेंद्र मोदी को खास तोहफा, भेजा भागलपुर का जर्दालू आम

Exit mobile version