Begusarai News : डफरपुर पैक्स से रामशंकर सिंह, नावकोठी से देवेंद्र प्रसाद सिंह अध्यक्ष पद पर विजयी

Begusarai News : प्रखंड मुख्यालय अवस्थित इ- किसान भवन स्थित मतगणना केंद्र में चाक चौबंद व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव का मतगणना प्रारंभ हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 10:14 PM

नावकोठी. प्रखंड मुख्यालय अवस्थित इ- किसान भवन स्थित मतगणना केंद्र में चाक चौबंद व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव का मतगणना प्रारंभ हुआ. मतगणना में महेशवाड़ा पैक्स से संजीव कुमार, डफरपुर पैक्स से रामशंकर सिंह, नावकोठी से देवेंद्र प्रसाद सिंह अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किये गये. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चिरंजीव पांडेय ने बताया कि महेशवाड़ा पैक्स से संजीव कुमार को 688 मत तथा तृप्ति भारती को299 मत प्राप्त हुए.जबकि 41 मत रद्द हुआ. इस प्रकार संजीव कुमार अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी तृप्ति भारती को 389 मतों से विजयी हुए. डफरपुर पैक्स से दिलीप कुमार सिंह को 41 मत, रामशंकर सिंह को 1124मत, ब्रजेश कुमार को 470 मत प्राप्त हुए.इस प्रकार रामशंकर सिंह अपने प्रतिद्वंद्वी ब्रजेश कुमार को 654 मतों से शिकस्त किया.नावकोठी पैक्स से अंजनी कुमार को 261 मत, देवेंद्र प्रसाद सिंह को 345 मत मिले. इस प्रकार देवेंद्र प्रसाद सिंह अपने प्रतिद्वंद्वी अंजनी कुमार को 84 मतों से शिकस्त देकर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया.महेशवाड़ा पैक्स के कार्यकारिणी सदस्यों पिछड़ा वर्ग में दयानंद कुमार, अतिपिछड़ा वर्ग में माला देवी, सामान्य कोटि में अशोक कुमार सिंह, टुनटुन सिंह, ममता देवी, रिंकी देवी, रेखा देवी, रेणु देवी विजयी हुए. वहीं दूसरी ओर हसनपुर बागर पैक्स में निर्जला देवी को562 मत तथा रमेश कुमार सहनी को 252 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार निर्जला देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 310 मत से विजयी हुई. वहीं रजाकपुर पैक्स से दो बार रह चुके अध्यक्ष शंकर महतो को राजेश कुमार ने 181 मतों से शिकस्त देकर अध्यक्ष पद की कुर्सी पर कब्जा जमाने में कामयाब रहे.राजेश कुमार को 581 मत मिले जबकि शंकर महतो को 400 मत मिला.इस प्रकार राजेश कुमार ने शंकर महतो को 181 मतों से विजयी घोषित किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version