26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 हजार रुपये से अधिक मासिक आय वालों का राशनकार्ड होगा रद्द

जिले में माह अप्रैल-2023 से अब तक कुल 21,519 राशनकार्ड रद्द किया गया है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करने वाले राशनकार्ड रद्द किए जा रहे हैं.

बेगूसराय.

जिले में माह अप्रैल-2023 से अब तक कुल 21,519 राशनकार्ड रद्द किया गया है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करने वाले राशनकार्ड रद्द किए जा रहे हैं. राशनकार्ड की जांच बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. राशनकार्ड रद्द होने का सबसे ज्यादा असर गरीब परिवारों पर पड़ेगा. जिसकी मामूली थ्रूटी के कारण राशनकार्ड रद्द किये गये हैं. वैसे लाभार्थी जिनकी मासिक आय 10 हजार रुपये है उनका राशनकार्ड बंद किया जायेगा. विभाग इसके लिये काम कर रही है. इसके अलावे चार पहिया वाहन, सरकारी नौकरी, आयकर भरने वाले, एक सिचाई वाले उपकरण के साथ ढाई एकर सिंचित भूमि अन्य संसाधनों से सम्पन्न लोगों का राशन बंद करने का काम किया जायेगा. साथ ही जिले में बहुत से अपात्र लाभुक राशन का लाभ ले रहे हैं. ऐसे सभी लाभुकों का राशन बंद किया जायेगा. राशनकार्ड रद्द होने की सूचना से अपात्र लाभुक में हड़कंप मच गया है.

एक लाख छह हजार 837 लाभुकों ने नहीं कराया आधार सीडिंग :

राशनकार्ड से आधार सीडिंग की प्रक्रिया वर्ष-2023 से की जा रही है. लेकिन अब तक एक लाख 06 हजार 837 लाभुकों ने आधार कार्ड सीडिंग नहीं करवाया है. विभाग आधार सीडिंग नहीं करवाने वाले लाभुकों का राशनकार्ड जांच कर रही है. इन सभी का भी आने वाले समय में राशनकार्ड से नाम रद्द कर दिया जायेगा.

लाभर्थियों को इ-केवाइसी करवाना अनिवार्य :

राशनकार्ड लाभुकों को ई-केवाईसी 30 सितंबर 2024 तक करवाना अनिवार्य है. अन्यथा राशन प्रभावित हो सकता है. पात्र लाभुकों को निर्वाध रूप से राशन मिलता रहे इसके लिये विभाग ने इ-केवाईसी करवाने को कहा है. इ-केवाईसी करवाने के लिये आधार कार्ड लेकर अपने डीलर के यहां जाकर अंगूठे के निशान देना होगा. जो निःशुल्क प्रक्रिया है. वहीं वैसे लाभुक जो पोर्टेबलिटी के तहत जिले के बाहर अथवा राज्य के बाहर राशन ले रहे हैं वो वहीं पर डीलर के यहां इ-केवाइसी करवा सकते हैं.

पात्र लाभुक रद्द राशनकार्ड बनवाने के लिए भरे प्रपत्र-क :

वैसे पात्र लाभुक जिनका राशनकार्ड मामूली थ्रूटी की वजह से रद्द हो गया है. वैसे पात्र लाभुक ऑनलाइन पपत्र-क भरकर फिर से राशनकार्ड बनवा सकते हैं. विभाग आने वाले समय में सभी अपात्र लाभुकों का राशनकार्ड रद्द करने का काम कर रही है. साथ ही पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करने जा रही है. विभाग का मानना है कि राशनकार्ड पर सिर्फ गरीब व निःसहायों का है.

2028 दिसंबर तक निःशुल्क मिलेगा राशन :

जिले के 05 लाख 81 हजार 825 राशनकार्ड के 25 लाख 11 हजार 322 पात्र लाभुकों को वर्ष-2028 दिसंबर तक मुफ्त में राशन दिया जायेगा. सामान्य राशनकार्ड धारकों को 04 किलोग्राम चावल एवं एक किलोग्राम गेंहू दिया जाता है. वहीं अंत्योदय योजना के तहत 07 किलोग्राम गेंहू एवं 28 किलोग्राम चावल दिया जाता है. जो लाभुक आधार सीडिंग एवं इ-केवाइसी करवा चुके हैं उन्हें निर्वाध रूप से राशन मिलते रहेगा.

क्या कहते हैं अधिकारी

राशनकार्ड लाभुकों को आधार सीडिंग एवं इ-केवाइसी करवाने के लिए माइकिंग कराकर जागरूक करने का काम किया जा रहा है. जिससे कि लाभुकों को निर्बाध रूप से राशन मिलता रहे. वहीं अपात्र लाभुकों का राशनकार्ड रद्द करने का काम किया जा रहा है.

सोमनाथ सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, बेगूसराय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें