जीविका समूह ने अग्नि पीड़ित परिवार को किया आर्थिक सहयोग

छौड़ाही : विगत दिनों प्रखंड क्षेत्र के सहुरी पंचायत के बटराहा गांव में अगलगी की शिकार परिवारों को जीविका समूह की महिलाओं और अन्य लोगों ने मिलकर आर्थिक सहायता प्रदान की.अग्निपीड़ित परिवार को सहायता राशि का इंतजाम जीविका के एमआरपी, लेखापाल, समन्वयक, उपसमन्वयक समेत अन्य लोगों ने मिलकर किया. जानकारी देते हुए मालपुर पंचायत के […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2020 2:45 AM

छौड़ाही : विगत दिनों प्रखंड क्षेत्र के सहुरी पंचायत के बटराहा गांव में अगलगी की शिकार परिवारों को जीविका समूह की महिलाओं और अन्य लोगों ने मिलकर आर्थिक सहायता प्रदान की.अग्निपीड़ित परिवार को सहायता राशि का इंतजाम जीविका के एमआरपी, लेखापाल, समन्वयक, उपसमन्वयक समेत अन्य लोगों ने मिलकर किया. जानकारी देते हुए मालपुर पंचायत के एमआरपी सीताराम सिंह ने बताया कि उक्त पंचायत की बटराहा गांव निवासी जितेंद्र यादव एवं रामपुकार यादव की पत्नी जीविका समूह से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने बताया कि विगत दिनों चार अप्रैल को उक्त जीविका दीदी के घर में अचानक आग लग गयी जिससे सब कुछ जलकर नष्ट हो गया.

उसके बाद इस परिवार के समक्ष भारी समस्या उत्पन्न हो गयी. एमआरपी श्री सिंह ने बताया कि जिस घर में आग लगी उस घर की महिला सदस्यों सबिता देवी और सुकुनी देवी जीवीका से जुड़ी हुई थी. विपदा की इस घड़ी में उन्नति जीविका महिला संकुल संघ ने पीड़ित परिवार को 18 हजार 200 सौ रुपये एवं जीविका ऑफिस से दो हजार रुपये को मिलाकर 20 हजार दो सौ रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया. मौके पर सामुदायिक समन्वयक पूनम कुमारी, एमआरपी रमेश कुमार, प्रमिला कुमारी, मालपुर पंचायत कलस्टर के पंकज कुमार, गोविंद कुमार, शंभु प्रसाद सुमन, विशाल कुमार, जीवीका मित्र सविता देवी, रीना देवी, शांति देवी, रंजु देवी एवं अनिता देवी मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version