16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिटाई से जख्मी छात्र से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे प्रतिनिधि

चेरियाबरियारपुर थाना अंतर्गत खंजापुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता रानी देवी, पति राम सखा महतो प्रधान (महासचिव राजद) सुनीता देवी एवं नाबालिग छात्र निशांत कुमार की पिटाई से घायल को देखने बेगूसराय विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी एवं प्रसिद्ध लोक गायिका संजू प्रिया ने सदर अस्पताल पहुंची. उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया.

बेगूसराय. चेरियाबरियारपुर थाना अंतर्गत खंजापुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता रानी देवी, पति राम सखा महतो प्रधान (महासचिव राजद) सुनीता देवी एवं नाबालिग छात्र निशांत कुमार की पिटाई से घायल को देखने बेगूसराय विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी एवं प्रसिद्ध लोक गायिका संजू प्रिया ने सदर अस्पताल पहुंची. उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक महिला अधिकारी द्वारा महिला एवं बच्चे के साथ बर्बरतापूर्ण पिटाई की न्यायिक जांच की मांग की है. संजू प्रिया ने कहा कि बिहार के नवनियुक्त डीजीपी एवं मुख्य सचिव से भी मिलकर इस घटना की न्यायिक जांच की मांग करूंगी. मौके पर भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राज्य सचिव संतोष कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता शशिकांत मेहता,कुशवाहा कल्याण समिति के सचिव मनोज कुमार, होम्योपैथिक डॉक्टर एसोसिएशन के डॉक्टर लक्ष्मण कुमार, कुशवाहा छात्रावास कमेटी के सचिव राजीव कुमार, कुशवाहा सेना के जिला अध्यक्ष उमेश कुमार उर्फ कंनबर लाल, जयमंगला इंडेन के प्रोपराइटर ललन कुमार, डिप्लोमा संगठन के सत्यम कुमार के साथ सैकड़ो लोग मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर पीड़ित परिवार से वैश्य दलित पिछड़ा मंच का एक शिष्टमंडल मिला. जिसमें मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा राजकुमार आजाद, राष्ट्रीय सचिव श्याम बिहारी वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव, प्रदेश सचिव डा लक्ष्मण कुशवाहा, जिलाध्यक्ष बुटन साह सहित एस कमाल के विधायक सतानंद सम्बुद्ध उर्फ ललन यादव, विधान पार्षद कारी सोहैब, विधान पार्षद उर्मिला ठाकुर सहित दर्जनों नेतागण उपस्थित हुए. उपस्थित प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर इस घटना की जांच कराने और दोषी पर कार्रवाई की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें