24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक पार करने में वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आयी रिटायर शिक्षिका, मौत

बरौनी-कटिहार रेलखंड के साहेबपुरकमाल रेलवे स्टेशन पर बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक रिटायर शिक्षिका की दर्दनाक मौत हो गयी.

साहेबपुरकमाल. बरौनी-कटिहार रेलखंड के साहेबपुरकमाल रेलवे स्टेशन पर बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक रिटायर शिक्षिका की दर्दनाक मौत हो गयी. उसकी पहचान चौकी गांव निवासी अनिल सिंह की 60 वर्षीया पत्नी क्रांति देवी के रूप में हुई है. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला गुरुवार की सुबह चौकी गांव से इ-रिक्शा पर सवार होकर साहेबपुरकमाल नवटोलिया गांव के महाबीर मंदिर चौक पर उतरकर पैदल साहेबपुरकमाल स्टेशन के दो नम्बर प्लेटफॉर्म पर पहुंची. बेगूसराय जाने के लिए उसे भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होने के लिए एक नम्बर प्लेटफॉर्म पर आना था, लेकिन दो दो नम्बर प्लेटफॉर्म पर खड़ी मालगाड़ी बाधक बनी थी. ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते देख वह हड़बड़ी में मालगाड़ी के नीचे से लाइन पार कर ज्योंहि बीच वाली लाइन पार करने लगी तभी पूर्व दिशा से आ रही बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गयी. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद स्टेशन पर अफरातफरी मच गई और लोग मृतक की पहचान की कोशिश में लग गये परंतु सर का आधा हिस्सा कटकर अलग हो जाने की वजह से पहचान नहीं हो पा रही थी. इसी बीच किसी ने उसकी पहचान कर ली और तुरंत उसके परिजन को सूचना दी.सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण भी स्टेशन पर पहुंच गए. दूसरी तरफ स्टेशन प्रबंधक की सूचना पर खगड़िया रेल थाना की पुलिस भी साहेबपुरकमाल स्टेशन पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका गुलाब श्याम कन्या मध्य विद्यालय फुलमलिक से इसी वर्ष फरवरी में रिटायर हो गई थी. मृतिका के पति अनिल सिंह ने बताया कि उसका बेगूसराय में भी घर है.हमलोग दोनों जगह रहते हैं.कुछ दिन पहले वह बेगुसराय से चौकी गांव आयी थी.पुत्री की पटना में आयोजित होने वाली एच एम भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए आज शाम रांची से मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन से बेगूसराय आने वाली थी.पुत्री के आने की सूचना पर मेरी पत्नी गुरुवार की सुबह बेगूसराय जाने की बात कही जिसपर हमने उसे शाम में जाने को कहा लेकिन वह नहीं मानी और भूखे पेट ही सुबह वाली ट्रेन पकड़ने घर से निकल गई. कुछ देर बाद ही उसकी ट्रेन से कटने की खबर मिली. घटना की सूचना मिलते ही गुलाब श्याम कन्या मध्य विद्यालय के शिक्षकों में भी शोक की लहर दौड़ गयी. एचएम पंकज कुमार,शिक्षक सुमन कुमार सहित अन्य शिक्षक भी घटना स्थल पर पहुंचकर लंबे समय तक एक साथ सेवा में रहने वाली शिक्षिका के मौत पर शोक व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें