26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि की घेराबंदी करवा रहे जमीन कारोबारी व राजद नेता को गोली मारी, हालत गंभीर

बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार की सुबह लगभग नौ बजे दिनदहाड़े एक जमीन कारोबारी-सह-राजद नेता पर ताबड़तोड़ गोली चलायी. जिसमें दो गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.

बेगूसराय. बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार की सुबह लगभग नौ बजे दिनदहाड़े एक जमीन कारोबारी-सह-राजद नेता पर ताबड़तोड़ गोली चलायी. जिसमें दो गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. आनन-फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ऑपरेशन कर गोली निकालने की प्रक्रिया चल रही है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंकौल के समीप की है. घायल युवक की पहचान नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी विष्णुदेव यादव के पुत्र मिंटू कुमार (40) के रूप में की गयी है. मिंटू नीमा के राजद पंचायत अध्यक्ष भी हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चिमनी और जेसीबी सहित अन्य कारोबार करते हैं. मिंटू कुमार कंकौल में अपने ससुर किशुनदेव यादव के घर पर ही पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं. वह जमीन का कारोबार करते हैं. गुरुवार को कंकौल के पश्चिम साइड वह एक जमीन की घेराबंदी करवा रहे थे, तभी वीर कुंवर सिंह चौक की ओर से बाइक सवार दो बदमाश आए और ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे. जिसमें से दो गोली मिंटू के पैर और हाथ में लग गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्लॉट पर गमछा लगाये दो बदमाश बाइक से आये और पिस्टल से ताबड़तोड़ गोली चलाना शुरु कर दिया. बदमाशों ने सात गोली चलायी, जिसमें दो गोली मिंटू के बांह और पैर में लग गया. जबकि एक गोली छीलते हुए निकल गया. गोली की आवाज सुनकर जब लोग दौड़े तो बदमाश हथियार लहराते हुए भाग निकले. बाइक चलाने वाला बदमाश हाथ में पिस्टल लेकर बैठा था, जबकि पीछे बैठे अपराधी ने ताबड़तोड़ गोली चलायी. सदर प्रखंड राजद अध्यक्ष सहजानंद यादव ने बताया कि पेट्रोल पंप के समीप खेत में गोली मारी गयी है. मिंटू नीमा पंचायत के राजद अध्यक्ष और सक्रिय कार्यकर्ता थे. सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि मिंटू यादव शेरपुर के निवासी हैं और जमीन की ब्रोकरी करते हैं. कंकौल डीआरसीसी के सामने एक प्लॉट पर ईंट गिरकर सोलिंग का काम करवा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल सवार आये और गोलीबारी करने लगे. जिसमें मिंटू को दो गोली लगी है. मामले की छानबीन की जा रही है. घायल के बयान के आधार पर ही मामले का खुलासा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें