Road Accident: बेगूसराय के तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आधारपुर वार्ड-6 के विनलपुर अजगरवर के पास ट्रैक्टर ने एक बच्चे को कुचल दिया. घायल बच्चा को आनन फानन में परिजन व स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर मासूम बच्चे की मौत हो गई. मृतक बच्चे की पहचान आधारपुर पंचायत के वार्ड संख्या 06 बिनलपुर निवासी स्व बबलू महतो का 10 वर्षीय पुत्र राजगीर महतो के रूप में की गयी. मृतक के पिता का एक वर्ष पूर्व बीमारी के कारण मौत हो चुकी है.
आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम
मृतक दो भाई और एक बहन में छोटा था और वह अपने घर के पास तीन-चार बच्चों के साथ खेल रहा था कि उसी समय यह घटना घटी. घटना कि सूचना के बाद मृतक के मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं अहले सुबह मृतक का शव लेकर आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीण ने एनएच 28 आधारपुर के पास गुरुवार की सुबह लगभग सात बजे सैक्टी टेंक ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी और मृतक परिजन को मुआवजा दिये जाने की मांग को लेकर एनएच को जाम कर दिया. मुजफ्फरपुर बरौनी जीरोमाइल एनएच 28 जाम होने से तुरंत एनएच के दोनों तरफ लगभग एक किलोमीटर तक छोटी बड़ी गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई.
आश्वासन के बाद हटा जाम
एनएच जाम होने की सूचना पर तेघड़ा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार, बीडीओ राकेश कुमार एवं सीओ रविरंजन कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीण को समझाने लगे और काफी मशक्कत के बाद तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार के निर्देश पर बीडीओ राकेश कुमार ने पीड़ित परिवार से को कानूनी औपचारिकता पूरी होने के बाद सरकार के द्वारा मिलने वाली सहायता राशि दिये जाने जाने का आश्वासन दिया. इसके बाद मृतक परिजन व ग्रामीणों के द्वारा शव को एनएच 28 से हटा कर जाम समाप्त किया गया और तेघड़ा पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. जिसके बाद एनएच 28 पर थोड़ी मशक्कत के बाद परिचालन सामान्य हुआ और राहगीर एवं प्रशासन ने राहत की सांस ली.