Bihar News: बेगूसराय में महिला वार्ड पार्षद की सड़क हादसे में मौत, मंदिर से लौटने के दौरान गाड़ी ने रौंदा
Bihar News: बेगूसराय में एक महिला वार्ड पार्षद की मौत सड़क हादसे में हो गयी. मंदिर से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया. परिवारजनों में मातम पसरा हुआ है.
Bihar News: दुर्गा पूजा के दौरान कई जगहों पर सड़क हादसे भी हुए हैं. जिससे त्योहार की खुशी कई परिवारों के लिए मातम में बदल गयी. बेगूसराय में एक तेज रफ्तार वाहन ने महिला को रौंद दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. जबकि हादसे में महिला का पुत्र जख्मी है. मृतका की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के शेखपुरा वार्ड नंबर 10 के निवासी सनोज राम की पत्नी मीरा देवी के रूप में हुई जो इसी वार्ड की पार्षद भी थीं. घटना मंझौल थाना क्षेत्र के पास की है.
मंदिर से लौटने के दौरान हादसे में मौत
मृतका शेखपुरा वार्ड नंबर 10 की पार्षद मीरा देवी हैं जो चेरिया बरियारपुर अपने मायके आयी थीं और मंझौल दुर्गा मंदिर पूजा करने निकली थीं. मिली जानकारी के अनुसार, उनका बेटा भी अपनी मां के साथ था. पूजा करने के बाद मंदिर से दोनों लौट रहे थे. इसी क्रम में एक तेज रफ्तार वाहन ने महिला को रौंद दिया. आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी गयी.
परिजनों में मचा कोहराम
महिला को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. महिला के बेटे को भी चोट आयी है. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक के फरार होने की सूचना है. इधर, महिला वार्ड पार्षद की मौत से परिवार में कोहराम मचा है. दशहरा की खुशी अचानक गम में तब्दील हो गयी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग भी लोगों ने पुलिस से की.
किशनगंज में भी सड़क हादसा, किशोरी की मौत
दुर्गा पूजा के दौरान सड़क हादसे अन्य जिलों से भी सामने आए हैं. किशनगंज में शुक्रवार को नवमी की संध्या को मेला देखने निकला परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया. ठाकुरगंज प्रखंड की यह घटना है जहां ऑटो और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें ऑटो में सवार एक किशोरी की मौत हो गयी जबकि ऑटो चालक समेत 6 लोग जख्मी हो गए. ऑटो चालक की हालत गंभीर है.