Road Accident: बेगूसराय में बड़ा सड़क हादसा, मॉर्निग वॉक पर निकलीं दो छात्राओं को ट्रक ने कुचला

Road Accident: दोनों छात्राएं एसएससी जीडी की तैयारी करती थीं. रोजाना की तरह आज सुबह भी दौड़ने के लिए निकली थीं. पन्हास के पास तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों छात्रा कुचल दिया.

By Ashish Jha | July 19, 2024 9:51 AM

Road Accident: बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय जिले में शुक्रवार की सुबह- सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पन्हास स्थित वीर कुंवर सिंह चौक के पास SH-55 मॉर्निग वॉक पर निकलीं दो छात्राओं को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया है. इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के दौरान एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत नाजुक बनी हुई है. लोगों का यह भी आरोप लगाया है कि हादसे के बाद पुलिस पदाधिकारी भी सही समय पर नहीं पहुंचे. जिस कारण ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.

मायके में रहकर पढ़ाई करती है पूजा

मृत छात्रा की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर वार्ड 6 निवासी राजकुमार राय की 22 वर्षीय बेटी कोमल कुमारी के रूप में की गई है, जबकि घायल छात्रा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जीनेदपुर (माइके) निवासी रामबाबू पोद्दार के 24 वर्षीय बेटी पूजा कुमारी है. घायल पूजा कुमारी शादीशुदा है और नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के चेरिया मणिपुर के रहने वाले गौतम कुमार की पत्नी है. पूजा कुमारी मायके में रहकर के नौकरी की तैयारी करती है.

Also Read: Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से 24 साल बाद शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान, इन देशों के लिए हवाई सेवा जल्द

हादसे के बाद लोगों में आक्रोश

परिजनों का कहना है कि दोनों छात्राएं एसएससी जीडी की तैयारी करती थीं. रोजाना की तरह आज सुबह भी दौड़ने के लिए निकली थीं. पन्हास के पास तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों छात्रा कुचल दिया. इस हादसे में दोनों छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गईं. इसके बाद आसपास के छात्रों और स्थानीय लोगों ने दोनों को फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया. यहां इलाज के दौरान एक कोमल की मौत हो गई है, जबकि पूजा गंभीर रूप से घायल है. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश हैं. उनका कहना है कि एक ग्राउंड है भी तो उसमें इंट्री बंद है. ग्राउंड नहीं रहने के कारण सड़क पर ही छात्र-छात्रा दौड़ने के लिए मजबूर हैं.

Next Article

Exit mobile version