19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : कुरहा से ज्ञानटोल बहलोरिया जाने वाले जर्जर पथ का फिर से होगा निर्माण

Begusarai News : प्रखंड क्षेत्र के एनएच 31लक्ष्मीपुर ढाला से खरहट एवं एनएच 31 कुरहा से ज्ञानटोल बहलोरिया जाने वाली जर्जर पथ का पुनर्निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया.

साहेबपुरकमाल. प्रखंड क्षेत्र के एनएच 31लक्ष्मीपुर ढाला से खरहट एवं एनएच 31 कुरहा से ज्ञानटोल बहलोरिया जाने वाली जर्जर पथ का पुनर्निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया. एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है. करीब सात वर्षों से बेहद जर्जर सड़क एनएच 31 लक्ष्मीपुर ढाला से सलेश स्थान फुलमलिक बाबुराही होते हुए खरहट गांव के अवध तिरहुत रोड तक जिस पथ की लंबाई 2.72 किलोमीटर है की सड़क करीब सात वर्षों से काफी जर्जर अवस्था में होने से लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था.

एक करोड़ 80 लाख 88 हजार रुपये से बनेगी 2.25 किलोमीटर लंबी सड़क

इसका पुनर्निर्माण के लिए प्राक्कलित राशि तीन करोड़ 49 लाख 47 हजार रुपये की स्वीकृति मिल गयी है.जबकि कुरहा ढाला से मुसाहेब सिंह टोला ज्ञानटोल बहलोरिया अवघ तिरहुत रोड तक पथ की लंबाई 2.25 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण की प्राक्कलित राशि एक करोड़ 80 लाख 88 हजार रुपये बताई जा रही है. दोनों सड़क का निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो गया है अब संवेदक के साथ एकरारनामा की प्रक्रिया पूर्ण होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इस दोनों महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने से प्रखंड वासियों में खुशी देखी जा रही है.

पथ निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों को मिलेगी सुविधा

युवा समाज सेवी खुशदिल कुमार दिलखुश ने बताया कि पथ निर्माण के लिए साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव लगातार प्रयासरत थे जिस कारण दोनो महत्वपूर्ण सड़क का पुनर्निर्माण कार्य शीघ्र होने वाला है. विधायक सतानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव ने बताया कि साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं.उक्त पथ का निर्माण के लिए तकनीकी कारणों से दो बार निविदा रद्द हो जाने से विलंब हुआ है, लेकिन अब निर्माण कार्य के लिए अंतिम प्रक्रिया पूरी की जा रही है उसके बाद कार्य प्रारंभ हो जायेगा. पथ निर्माण होने से क्षेत्र में खुशहाली आएगी.जबकि ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता कार्य प्रमंडल बलिया राहुल कुमार रंजन ने बताया है कि कार्य आदेश विभाग के तरफ से मिल चुका है. संवेदक से एग्रीमेंट कराकर कार्य को यथाशीघ्र इसी माह जनवरी में ही शुरूआत करवा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें