बछवाड़ा.
थाना क्षेत्र के बछवाड़ा बाजार स्थित एक मोबाइल दुकान में अज्ञात चोरों ने रविवार की रात लाखों रुपये का मोबाइल व नगद लेकर फरार हो गया. चोरी की घटना को लेकर दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है. चोरी की घटना को लेकर आक्रोशित दुकानदारों ने बछवाड़ा बाजार स्थित सड़क को जाम कर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. सड़क जाम रहने के कारण सड़क से आने जाने वाले लोगों को फजीहत झेलनी पड़ी. स्थानीय दुकानदारों का कहना था कि बछवाड़ा बाजार में आये दिन चोरी की घटना होते रहता है, लेकिन आज तक पुलिस चोरी की घटना को उद्भेदन करने में नाकाम साबित हुआ. उनका कहना था कि जब दुकान में चोरी होती है तो दुकानदारों की सूचना पर स्थानीय प्रशासन घटना स्थल पर पहुंचकर खानापूर्ति कर वापस लौट जाती है, लेकिन आज तक एक भी चोरी मामले का उद्भेदन नहीं हो सका.पीड़ित दुकानदार के परिजनों ने बताया कि पिता का अन्तिम संस्कार किए हैं. पिता का काम क्रिया समाप्त भी नहीं हुआ कि अज्ञात चोरों ने दुकान में सेंधमारी कर लाखो रुपये का मोबाइल समेत गल्ला में रक्खा राशि लेकर फरार हो गया.पीड़ित दुकानदार संतोष कुमार महतो ने बताया कि मेरे दुकान से चोरी का यह चौथी घटना है, लेकिन आज तक किसी भी घटना का पुलिस द्वारा उद्भेदन नहीं किया गया. पीड़ित ने बताया कि रात के समय अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे से एलेस्टर तोड़कर दुकान में दाखिल हुआ और दुकान में रखा 70 मोबाइल व 38 हजार रुपये लेकर फरार हो गया है. अपनी समस्या को लोगों के समक्ष व्या करते हुए दुकानदार की आंखें नम हो गयी. वहीं चोरी की घटना को लेकर पंचायत समिति सदस्य सिकंदर कुमार ने बताया कि बाजार का हरेक दुकानदार चोरी की घटना से भयभीत है. बाजार के दुकानदार रात रात भर जागने को मजबूर है, और प्रशासन सिर्फ शिकायत को रजिस्टर कर चैन की नींद सो जाती है. किसी भी चोरी की घटना का आज तक खुलासा नहीं हो सका है. सड़क जाम की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना कि पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर सड़क जाम हटाने का हर संभव प्रयास किया. आक्रोशित लोगों को समझाते हुए सड़क जाम को मुक्त करने की बात कही, लेकिन आक्रोशित दुकानदारों ने प्रशासन की एक भी सुनने को तैयार नहीं हुआ और सड़क जाम अड़ा रहा.इससे पहले भी हुई है चोरी की घटना :
थाना क्षेत्र में दो माह के अंदर बछवाड़ा बाजार में करीब आधे दर्जन दुकानों में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जिसमें 05 अक्टूबर को रानी गांव में एक साथ तीन घरों में चोरी, 24 अक्टूबर को बछवाड़ा बाजार में ऋषिकेश कुमार उर्फ विट्टू के रेडिमेड दुकान में चोरी,10 नवम्बर को रानी चौक के सुजीत कुमार के सोने की दुकान में चोरी, 13 नवम्बर को प्रभात कुमार यादव के सीएसपी में चोरी, 14 नवंबर को एक साथ दो दुकान दुर्गा दास की कपड़ा दुकान और धारो साह की राशन दुकान में चोरी, 16 नवंबर को झमटिया गंगा धाम के मंदिर स्थित दान पात्र की चोरी समेत कई चोरी की घटना शामिल हैं. जिसका आज तक उद्भेदन नहीं हो सका है. प्रदर्शनकारियों के मांग पर घटना स्थल पर तेघड़ा इंस्पेक्टर संतोष कुमार पहुंचकर दुकानदारों को समझाते हुए कहा कि चोरी की घटना में शामिल चोरों को 48 घटे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया जायेगा. आश्वासन के उपरांत करीब चार घंटे के बाद आक्रोशित दुकानदारों ने सड़क जाम को खत्म किया. मामले को लेकर थाना प्रभारी विवेक भारती ने बताया कि मामले का सूचना प्राप्त हुआ है. पुलिस गहन जांच पड़ताल कर रही है. जल्द ही चोरी में शामिल चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है